Site icon Tejas khabar

शासन ने राजलक्ष्मी को लोकपाल मनरेगा की सौंपी जिम्मेदारी

शासन ने राजलक्ष्मी को लोकपाल मनरेगा की सौंपी जिम्मेदारी

शासन ने राजलक्ष्मी को लोकपाल मनरेगा की सौंपी जिम्मेदारी

औरैया। जनपद में महात्मा गांधी नरेगा योजनाओं की समस्याओं का समय से निष्पादन करने के लिए शासन ने लोकपाल की नियुक्ति कर दी है। मनरेगा जिले के विकास में धरातल अभूतपूर्व भूमिका निभा रही है। जिले में मनरेगा योजना में फैले भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए लोकपाल की नियुक्ति की गई है। मनरेगा योजना का मुख्य उद्देश्य ग्राम के मजदूरों को शहर की ओर जाने से रोकना व हर मजदूर को काम दिलाना है। इससे मजदूरों का पलायन भी रुकता है और योजनाओं का लाभ पात्रों को मिलता है।

यह भी देखें : दारोगा की कार से सदर विधायक के समधी की मृत्यु

निर्धारित मानकों के आधार पर काम की निगरानी के लिए शासन ने औरैया जनपद में राजलक्ष्मी को लोकपाल के रूप में नियुक्त किया है। मुख्य विकास अधिकारी व मनरेगा उपयुक्त कार्यालय में पदभार ग्रहण कर विकास भवन के कमरा नंबंर पांच में लोकपाल कार्यालय संचालित किया गया है। लोकपाल राजलक्ष्मी ने बताया कि प्रत्येक ग्रामीण परिवार को एक वित्तीय वर्ष में 100 दिनों का निष्चित रोजगार मनरेगा योजना के तहत कराया जाएगा। कार्य में पारदर्शिता व जबावदेही तय की जाएगी। मजदूरों का भुगतान समय से हो इस पर विषेष जोर दिया जाएगा। मनरेगा संबंधी किसी भी समस्या व शिकायत के लिए विकास भवन में संचालित कार्यालय में जानकारी दी जा सकेगी।

Exit mobile version