Site icon Tejas khabar

दारोगा की कार से सदर विधायक के समधी की मृत्यु

दारोगा की कार से सदर विधायक के समधी की मृत्यु

दारोगा की कार से सदर विधायक के समधी की मृत्यु

हमीरपुर । उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के सुमेरपुर क्षेत्र में शुक्रवार को डयूटी कर घर वापस जा रहे पीआरडी जवान की दारोगा की कार से टक्कर लगने से मृत्यु हो गयी। मृतक जवान भाजपा सदर विधायक हमीरपुर के रिश्ते में समधी बताये जाते है। पुलिस के मुताबिक सुमेरपुर क्षेत्र के पचखुरा गांव निवासी पीआरडी जवान नत्थू प्रजापति (54) सुमेरपुर के आटीआई संस्थान मे लगी थी।

यह भी देखें : देश को बदनाम करने की साजिश कर रहा है विपक्ष: राजभर

वह आज ड्यूटी खत्म कर बाइक से घर वापस जा रहे थे जैसे ही सुमेरपुर से बांदा रोड से मुडे़ तभी बांदा की तरफ से आरहे दारोगा की कार ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे पीआरडी जवान बुरी तरह घायल हो गया। उसे सीएचसी सुमेरपुर में इलाज के लिये भर्ती कराया जहां पर डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। मृतक पीआरडी जवान सदर विधायक मनोज प्रजापति के रिश्ते में समधी लगते है। पुलिस ने बताया कि कार का नंबर गुजरात का था, उसमे बैठा दारोगा हमीरपुर मुकदमे के सिलसिले में दविश देने के लिये जा रहा था, तभी यह हादसा हो गयी।

Exit mobile version