Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया युवती की हत्या कर शव बाजरे के खेत में फेंका

युवती की हत्या कर शव बाजरे के खेत में फेंका

by Tejas Khabar
युवती की हत्या कर शव बाजरे के खेत में फेंका

औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले की कोतवाली बिधूना क्षेत्र में खेत में सिर कटे युवती के शव की पहचान थाना कुदरकोट क्षेत्र के गांव छोटा पथरिया निवासी अंजलि (25) के रूप में हुई है। युवती को नौकरी के बहाने फोन कर दिबियापुर निवासी उसकी सहेली दीक्षा ने 11 नवंबर को बुलाया था। तभी से अंजलि गायब थी। जिसके परिजनों ने शुक्रवार को थाना कुदरकोट में दीक्षा के विरुद्ध अपहरण करने का मुकदमा दर्ज कराया था। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि मृतका के भरथना निवासी फूफा अखिलेश यादव ने पुलिस पर युवती को ढूंढने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाने के साथ कुदरकोट के एक दरोगा पर मुकदमा दर्ज करने के नाम से 5 हजार रुपए लेने के अलावा भी और रूपए मांगने का भी आरोप लगाया है। गौरतलब है कि शनिवार की सुबह करीब 8:30 बजे बिधूना थाना क्षेत्र के गांव भिखरा के सड़क किनारे एक खेत में बाजरा काटते समय भिखरा निवासी मजदूर रामनाथ दोहरे व बीरेंद्र कठेरिया को दिखा था।

यह भी देखें : मोदी ने झांसी मेडिकल कॉलेज की आगजनी में नवजात बच्चों की मौत पर शोक किया व्यक्त

जिसके बाद मजदूरों ने इस बात की जानकारी खेत के बटाईदार श्याम चन्द बाजपेई व खेत मालिक कृष्ण प्रताप सिंह के पुत्र सुनील सेंगर को दी थी। जिन्होंने कोतवाली बिधूना जाकर खेत में शव होने की जानकारी पुलिस को दी थी। कोतवाली पुलिस सहित क्षेत्राधिकारी बिधूना भरत पासवान तत्काल मौके पर पहुंच गये थे। कुछ ही देर बाद पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर एवं फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। इसी बीच थाना कुदरकोट क्षेत्र के गांव छोटा पथरिया की पिछली 11 नवम्बर से गायब युवती के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने शव की पहचान अंजलि पुत्री जयवीर सिंह निवासी ग्राम छोटा पथरिया के रूप में की थी। जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया था।

यह भी देखें : भाजपा को चुनावी गणित समझ में आया मगर घमंड बीच में आ गया: अखिलेश

मृतका के फूफा अखिलेश यादव ने बताया कि उनकी भतीजी अंजलि को उसकी कस्बा दिबियापुर निवासी सहेली दीक्षा पुत्री अरविंद उर्फ कल्लन द्वारा नौकरी लगवाने के नाम पर बुलाया था, जिस पर वह 11 नवम्बर की सुबह 6 भरथना से इंटरसिटी ट्रेन से कानपुर के लिए निकली थी। बताया कि अंजलि की मां सरिता देवी ने 12-01 बजे के आसपास अंजलि को फोन किया तो उसने बताया कि दीक्षा मुझे मिल गयी और हम दोनों खाना खा रहे हैं। इसके बाद दोनों के फोन नम्बरों पर कई बार काल की, रिंग जाती रही पर अंजलि व दीक्षा किसी ने फोन नहीं उठाया।

You may also like

Leave a Comment