Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया औरैया में भूसे की कूप से उठी आग ने छह घरों को लिया चपेट में,तीन घण्टे मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने बुझाई आग,करीब चार लाख से अधिक नुकसान का अनुमान

औरैया में भूसे की कूप से उठी आग ने छह घरों को लिया चपेट में,तीन घण्टे मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने बुझाई आग,करीब चार लाख से अधिक नुकसान का अनुमान

by Tejas Khabar
औरैया में भूसे की कूप से उठी आग ने छह घरों को लिया चपेट में,तीन घण्टे मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने बुझाई आग,करीब चार लाख से अधिक नुकसान का अनुमान

औरैया।औरैया जिले के विकास खण्ड सहार के गांव पुरवा छब्बा में भूसे की कूप में अचानक आग लग गई। आग ने तेज हवा के कारण विकराल रूप धारण कर लिया। ग्रामीण आग बुझाने आए लेकिन आग बढ़ती गई और छह घरों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने तीन घण्टे की मशक्कत से आग पर काबू पा पाया लेकिन तब तक छह ग्रहस्थी जलकर राख हो गई।

यह भी देखें : मां की मौत पर अर्थी को कंधा देने घर आ रहे बेटे की सड़क हादसे में मौत, परिजनों में मचा कोहराम

आग से चार लाख से अधिक के नुकसान का अनुमान है। पूर्वा छब्बा गांव में विनय कुमार का भूसे का कूप रखा था। जिसमें सोमवार की दोपहर किसी कारण आग लग गई। तेज हवा चलने के कारण आग ने एकदम विकराल रूप ले लिया। ग्रामीण बुझाने पहुंचे। आग बुझाने में विनय की पुत्री लवली झुलस गई। आग बढ़ती गई और एक एक कर छह घरों को अपने आवेश में ले लिया। पूरे गांव में कोहराम मच गया।

यह भी देखें : नवविवाहिता कमरे का दरवाजा बंद कर फांसी पर झूली हुई मौत

सूचना पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।तब तक विनय कुमार, रामकिशोर,अंकित,चेतराम,सुदित,हरिराम, उदय मोहन की गृहस्थी जलकर राख हो गई। सूचना पर सीओ महेंद्र प्रताप, बेला एसओ सुधीर भारद्वाज पहुंच गए थे। ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग की है।

You may also like

Leave a Comment