Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया फफूंद स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव होने तक जारी रहेगा अनशन

फफूंद स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव होने तक जारी रहेगा अनशन

by
फफूंद स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव होने तक जारी रहेगा अनशन

फफूंद स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव होने तक जारी रहेगा अनशन

ट्रेनों के ठहराव कराने को 31 सदस्यीय अनशन संचालन समिति गठित
पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने देर शाम पहुंचकर अनशन कारी से की वार्ता
फोटो- अनशन पर बैठे श्रीकृष्ण पिछड़ा के समर्थन में अनशन स्थल पर पहुंचे विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि

रेलवे स्टेशन फफूंद पर ट्रेनों के ठहराव सबंधी मांगों के लिए मौन आमरण अनशन पर बैठे सामाजिक कार्यकर्ता श्रीकृष्ण पिछड़ा के समर्थन में बुधवार को अनशन स्थल पर भीड़ जुटी।कई संगठनों में शामिल पदाधिकारियों की 31 सदस्यीय अनशन संचालन समिति बनाई गई। तय हुआ कि ट्रेनों के रुकने तक अनशन जारी रहेगा।देर शाम पुलिस कप्तान चारू निगम ने अनशन स्थल पर पहुंच कर बनशनकारी से वार्ता की। पिछले दो दिनों से अनशनकारी श्रीकृष्ण पिछड़ा अपनी मांगों को लेकर अनशन कर रहे हैं।बुधवार को कई संगठनों के सैकड़ों लोग अनशन स्थल पर पहुंचे।यहां पर मांगे पूरी होने तक अनशन जारी रखने के लिए अनशन संचालन के लिए 31 सदस्यीय समिति का गठन हुआ।महेश पांडेय ने 9 सितंबर को 24 घंटे के लिए जबकि अन्नू पाल ने 12 सितंबर से आमरण अनशन शुरू करने की घोषणा की।

यह भी देखें: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुयी जिला स्तरीय निर्यात प्रोत्साहन समिति की बैठक

जिले भर से जुटे विभिन्न संगठनों के लोगों ने तय किया कि बीच में यदि कोई अधिकारी अनशन स्थल पर गाड़ियों के ठहराव के लिए आश्वासन भी देता है तब भी ट्रेनों के ठहराव तक अनशन जारी रहेगा। सर्राफा कमेटी से बारेलाल पाल, चेयरमैन अरविंद पोरवाल, राघव मिश्रा, डा.कप्तान सिंह पाल, राजा भैया सोनी, अन्नू पाल, केएन दुबे, सुखलाल गुप्ता, अजय पैराडाइज, नवीन गणेश पोरवाल, शनि सेंगर, पंकज तिवारी, दिवाकर पांडेय, धीरज शुक्ला, अमित पोरवाल, श्याम बाबू गुप्ता, संतोष सोनी,मोहन पोरवाल, डब्बू अग्रवाल, महेश चंद्र, मनु पांडेय, विकास त्रिपाठी, बंटी पोरवाल, राजेंद्र अंबेडकर, धर्मपाल मिंटू सिंह, विनोद पोरवाल, श्याम वर्मा, अंशू ठाकुर, गोविंद दुबे, आशीष दुबे, सुरेश चंद्र दुबे, विपिन गुप्ता, सभासद रजत यादव, पूर्व चेयरमैन स्वदेश पोरवाल, आशीष मिश्रा, अजय गुप्ता, मेघनाद यादव आदि मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment