उन्नाव | खबर , उन्नाव से जहां , 24 मार्च से हाइस्कूल व इंटर की बोर्ड परीक्षा शुरू हो रही है । 119 परीक्षा केंद्रों पर 65 हजार से अधिक परीक्षार्थी भाग लेंगे । सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षार्थी अपने भाग्य की इबारत लिखेंगे । वहीं परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा के अलावा सटेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं । वही सचल दल में 8 जोनल मजिस्ट्रेट व 30 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। वहीं परीक्षा केंद्र से एक किलोमीटर दायरे में फोटो कॉपी की दुकान व इंटरनेट कैफे बंद रहेंगे । परीक्षा केंद्र पर नकल पकड़े जाने पर केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी ।
यह भी देखें : हिस्ट्रीशीटर भाईयों का पुलिस पर हमला
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रयागराज की इंटर व हाईस्कूल की बोर्ड की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू हो रही है । 24 मार्च से यूपी बोर्ड के परीक्षार्थी की परीक्षाएं शुरू हो रही है। जिसके लिए जनपद में 119 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। जिसमें इस बार हाईस्कूल व इंटर में कुल 65712 परीक्षार्थी परीक्षा का हिस्सा बनेंगे । हाईस्कूल ( 10 वीं) कक्षा में 35918 परीक्षार्थी पंजीकृत है । इंटर ( 12 वीं) कक्षा में 29794 परीक्षार्थी पंजीकृत है। सभी परीक्षा केंद्रों पर वॉइस रिकॉर्डिंग सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ।
यह भी देखें : यदि जल है तो जीवन है, जल व्यर्थ में ना बहायें
परीक्षा के दौरान बोर्ड कार्यालय प्रयागराज व उन्नाव डीआईओएस कार्यालय से परीक्षा केंद्रों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाएगी । डीएम रविंद्र कुमार ने आज निराला प्रेक्षागृह में SP दिनेश त्रिपाठी , सिटी मजिस्ट्रेट विजेता , SDM व डीआईओएस राजेंद्र कुमार पांडेय की मौजूदगी में सभी 119 परीक्षा केंद्र के केंद्र व्यवस्थापको के साथ बैठक की । डीएम ने केंद्र व्यवस्थापको को सख्त निर्देश दिए हैं कि परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए ।
यह भी देखें : शादी न होने से नाराज युवक ने मां के किये टुकड़े टुकड़े
परीक्षा केंद्र पर नकल सामग्री मिलने पर केंद्र व्यवस्थापक की जवाबदेही तय होगी और एफआईआर भी दर्ज होगी । इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे बंद होने पर सख्त कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया है । डीएम रविंद्र कुमार ने बताया कि 24 मार्च से बोर्ड परीक्षा शुरू हो रही है जनपद उन्नाव में 119 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं । परीक्ष नकल विहीन संपन्न कराने के लिए 8 जोनल मजिस्ट्रेट व 30 सेक्टर मजिस्ट्रेट व प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक – एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है । 200 मीटर की परिधि में कोई भी शोर मचाने वाला यंत्र नहीं बजेगा । इसके अलावा 1 किलोमीटर के दायरे में फोटो कॉपी की दुकानें व इंटरनेट कैफे बंद रहेंगे ।