रायबरेली । उत्तर प्रदेश में रायबरेली और अमेठी संसदीय क्षेत्र से हाल ही में कांग्रेस पार्टी के चुने गए सांसद राहुल गांधी और किशोरीलाल शर्मा की ऐतिहासिक जीत के बाद यहां की जनता को धन्यवाद देने व रूबरू होने प्रियंका और सोनिया गांधी समेत पूरा गांधी परिवार आगामी मंगलवार को एक जनसभा को सम्बोधित करेगा। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने रविवार को बताया कि रायबरेली और अमेठी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत के बाद प्रियंका और सोनिया गांधी समेत पूरा गांधी परिवार रायबरेली की जनता का धन्यवाद देने एक जनसभा को सम्बोधित करेगा।
यह भी देखें : एक रेस्त्रां के सीवर टैंक में घुसते ही हुई तीन मजदूरों की मौत
उन्होंने बताया कि रायबरेली से राहुल गांधी ने काफी अधिक मतों के अंतर से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के प्रदेश सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को पराजित किया है वही अमेठी से भाजपा की केंद्रीय मंत्री रही स्मृति ईरानी को कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा ने हराया है इसलिए यहाँ की जनता के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने और जनता से रूबरू होने सोनिया गांधी समेत पूरा गांधी परिवार अमेठी रायबरेली के बीच मे फुरसतगंज नाहर कोठी में आगामी 11 जून मंगलवार को शाम 4 बजे एक जनसभा को सम्बंधित करेगा। इस अवसर पर गांधी परिवार के साथ ही अमेठी के नवनिर्वाचित सांसद किशोरीलाल शर्मा भी होंगे।
यह भी देखें : डॉक्टरों ने दिमागी ट्यूमर को लेकर किया लोगों को जागरूक
गौरतलब है कि इसी वर्ष फरवरी माह में सोनिया गांधी को राज्यसभा सदस्य बनाये जाने पर उन्होंने रिक्त हुई रायबरेली की सीट पर यहां की जनता से भावुक अपील करते हुए उन्हें अपना परिवार बताया था और कहा था कि उन्हें विश्वास है कि यहां के लोग उनको और उनके परिवार को वैसे ही संभाल लेंगे जैसे अब तक संभालते आये है। इसके अलावा उन्होंने हाल ही में सम्पन्न हुए लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी की चुनावी रैली में लोगो से भावुक अपील करते हुए कहा था कि वह यहां के लोगो को अपना बेटा सौंप रही है।
यह भी देखें : सुदिती ग्लोबल एकेडमी के प्रधानाचार्य डॉ. राम मोहन को आउटस्टैंडिंग प्रिंसिपल ऑफ द ईयर पुरस्कार से किया गया सम्मानित
राहुल और किशोरीलाल की ऐतिहासिक जीत पर अब यहाँ की जनता को कृतज्ञता ज्ञापित करने व लोगो से रूबरू होने पूरा गांधी परिवार अमेठी और रायबरेली के मध्य फुरसतगंज नाहर कोठी पर दोनो संसदीय क्षेत्र की जनता से संयुक्त रूप से रूबरू होने 11 जून को एकजुट होगा। जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी का कहना है कि अगर बीच मे कोई अन्य प्रकार का गतिरोध नही हुआ तो यह जनसभा 11 जून को शाम 4 बजे सम्पन्न होगी।