Site icon Tejas khabar

डॉक्टरों ने दिमागी ट्यूमर को लेकर किया लोगों को जागरूक

डॉक्टरों ने दिमागी ट्यूमर को लेकर किया लोगों को जागरूक

डॉक्टरों ने दिमागी ट्यूमर को लेकर किया लोगों को जागरूक

रायबरेली । उत्तर प्रदेश में रायबरेली के मुंशीगंज स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में डॉक्टरों ने विश्व मष्तिष्क ट्यूमर दिवस के अवसर पर शनिवार को इस दिमागी ट्यूमर की बीमारी के बारे में लोगो को जागरूक करते हुए उसके लक्षण तथा प्रचलित व रोबेटिक उपकरण से इलाज के बारे में बताया। एम्स के प्रवक्ता डॉ़ सुयश सिंह ने यहां बताया कि 8 जून को विश्व मस्तिष्क ट्यूमर दिवस को न्यूरोसर्जरी विभाग एम्स रायबरेली द्वारा जागरूकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर डायरेक्टर प्रोफेसर अरविंद राजवंशी ,डीन प्रोफेसर नीरज कुमारी एवं विभागाध्यक्ष डॉक्टर सुयश सिंह मौजूद रहे।

यह भी देखें : फिरोजाबाद में सरेराह कर्मचारी से पांच लाख लूटे

डॉक्टर सुयश सिंह ने मस्तिष्क में गांठ की शुरुआती लक्षणों एवं इलाज के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विभाग में चल रहे अति आधुनिक रोबोटिक उपकरण से मस्तिष्क में गांठ के इलाज के बारे में भी बताया। डॉ ब्रजेश ने मस्तिष्क में होने वाले विभिन्न प्रकार के गांठ एवं उनसे होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया। डीन प्रोफेसर नीरज कुमारी ने मस्तिष्क में होने वाली गांठ के नवीनतम दिशा निर्देश एवं मॉलेक्युलर पैथोलॉजी के बारे में व्याख्यान दिया।
डायरेक्टर प्रोफेसर अरविंद राजवंशी ने बताया कि विगत वर्षों में मस्तिष्क की गांठ के इलाज में बहुत बदलाव आए हैं एवं मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। इस आयोजन में न्यूरो सर्जरी विभाग के नर्सिंग ऑफिसर हितेश विष्णु विवेक अशोक काजल श्वेता आकांक्षा के अलावा अन्य लोगों ने भी हिस्सा लिया ।

Exit mobile version