भारत सरकार की ओर से नामित सभी 15 पदाधिकारी व सदस्य होंगे शामिल
अयोध्या। 18 जुलाई को यहां प्रस्तावित राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की महत्वपूर्ण बैठक में भव्य राम मंदिर निर्माण की रूपरेखा तय की जाएगी। वर्तमान में राम जन्मभूमि परिसर के करीब 3 एकड़ एरिया का समतलीकरण का कार्य पूरा किया जा चुका है।
यह भी देखें… कानपुर मुठभेड़ के शहीद राहुल का शव पैतृक गाँव रुरुकला देर रात पहुंचेगा
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने राम घाट स्थित राम जन्मभूमि कार्यशाला में मीडिया प्रतिनिधियों को बताया कि ट्रस्ट की अगली बैठक 18 जुलाई को राम जन्मभूमि परिसर स्थित मानस भवन में बुलाई गई है। इसमें भारत सरकार की ओर से नामित सभी 15 पदाधिकारी व सदस्य हिस्सा लेंगे। इससे पहले ट्रस्ट की पहली बैठक 20 फरवरी को नई दिल्ली स्थित ट्रस्ट के कार्यालय में हुई थी।
यह भी देखें… कानपुर में हिस्ट्रीशीटर के घर दबिश देने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, 8 पुलिसकर्मी शहीद
इसके बाद दूसरी बैठक 4 अप्रैल को अयोध्या में होनी थी ,लेकिन कोरोना महामारी के चलते 25 मार्च से प्रभावी लॉकडाउन के कारण यह बैठक नहीं हो पाई थी। अब 18 जुलाई को ट्रस्ट की दूसरी बैठक अयोध्या में बुलाई गई है। फर्स्ट महासचिव चंपत राय के अनुसार राम जन्मभूमि परिसर में करीब 10 एकड़ भूमि का समतलीकरण कार्य किया किया जा चुका है।
यह भी देखें…रविवार को जिले में पौधारोपण की शुरुआत करेगें प्रभारी मंत्री जैकी
अब इस स्थान पर मंदिर निर्माण की कार्यदाई एजेंसी एलएंडटी के इंजीनियर मैपिंग का कार्य कर रही हैं।दूसरी ओर राम जन्मभूमि में विराजमान रामलला के भव्य मंदिर निर्माण के लिए प्रस्तावित मॉडल के शिल्पकार आशीष सोमपुरा ने राम जन्म भूमि कार्यशाला का निरीक्षण कर तराशे गए पत्थरों की सफाई का कार्य देखा कार्यदाई संस्था के इंजीनियरों को दिशा निर्देश दिए।
यह भी देखें…औरैया में कोरोना की रोकथाम को डोर टू डोर विशेष सर्विलांस अभियान आज से, 5 से 15 जुलाई तक घर घर जाएंगी टीमें करेंगी जांच
शिल्पकार सोमपुरा ने एलएंडटी के अधिकारियों के साथ कार्यशाला में बैठक कर 67.0 77 एकड़ परिसर की कार्ययोजना पर चर्चा की। इस दौरान ट्रस्ट के डॉक्टर अनिल मिश्र, एलएंडटी के इंजीनियर पंकज श्रीवास्तव ,राम जन्म भूमि कार्यशाला प्रभारी अन्नू भाई सोमपुरा मुख्य रूप से मौजूद रहे।