Site icon Tejas khabar

कलक्ट्रेट परिसर में कैंटीन संचालन का जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया शुभारंभ

कलक्ट्रेट परिसर में कैंटीन संचालन का जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया शुभारंभ

कलक्ट्रेट परिसर में कैंटीन संचालन का जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया शुभारंभ

जिलाधिकारी ने कहा कि कैंटीन को खोलने का मुख्य उद्देश्य रोजगार सृजन

औरैया। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत उ.प्र. सरकार द्बारा वित्त पोषित स्वयं सहायता समूह की गमा देवी निवासी वैसुन्धरा द्बारा कलक्ट्रेट परिसर स्थित कैंटीन संचालन का बुधवार को जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने शुभारंभ करते हुए कहा कि कलेक्ट्रेट मे शुद्ध जलपान मिलेगा वहीं समूह की महिलाओं की आय मे बढोतरी होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण एवं आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने की दिशा में यह एक कदम है। कैंटीन के माध्यम से समूहों को काफी लाभ भी मिल रहा है जिससे समूह कि महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो रही है।

यह भी देखें : विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत इटावा सांसद ने विभिन्न ग्रामों में केंद्र की योजनाओं पर डाला प्रकाश

डीएम ने कैंटीन संचालन करने वाली महिलाओं से बात कर हौसला बढ़ाया। कहा कि सरकार और प्रशासन ने अपना काम कर दिया है अब आप लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि कैंटीन का बेहतर तरीके से संचालन कर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करें। उन्होंने किसी भी समस्या पर हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया। डीएम ने कहा कैंटीन को खोलने का मुख्य उद्देश्य रोजगार सृजन होगा। कैंटीन का संचालन करने वाली महिला को यह सलाह दिया कि वह अपनी क्वालिटी को अच्छा बनाए रखें। साफ सुथरा रखें।

Exit mobile version