- लाभार्थियों को प्रमाण पत्र किए वितरित
- इटावा सांसद ने केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओ के लाभ मिलने के संबध में ग्रामीणों से किया संवाद
औरैया। भाग्यनगर ब्लाक की ग्राम पंचायत बूढ़ादाना और सौंधेमऊ में बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची। जिसमें इटावा लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रो डा राम शंकर कठेरिया,भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने भाग लिया। जिसमें केंद्र और राज्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला गया। लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस दौरान सांसद ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ दिलाई। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत इटावा लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रो डा रामशंकर कठेरिया ने कहा कि मोदी की गारंटी गाड़ी देश के कोने-कोने में पहुंच रही है। यह गाड़ी युवाओं और महिला शक्ति दोनों को ही सशक्त कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार जन-जन के आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है, जिसका लोग पात्रता के आधार पर लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकसित भारत को 2047 में विश्व गुरु बनाने का सपना भी साकार होगा।2047 में भारत जब विकसित देश बनेगा तब कोई गरीब नही रहेगा।जनधन खाते के मध्य माध्यम से आप लोगो को विभिन्न योजनाओं का लाभ सीधा लाभार्थियों को मिल रहा है।
यह भी देखें : नगर पंचायत में सफाई कर्मियों को जैकिट वितरण की गई
सरकार की योजनाओं का लाभ सीधा इन कैंपो के माध्यम से मिल रहा है।वंचित, पीड़ित, शोषित सभी को लाभ नही दे देंगे तब तक मोदी की गारंटी की गाड़ी आपके घर तक आएगी। सभी को प्रेरित किया कि प्रधानमंत्री द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ लेने हेतु आगे आये। इससे पूर्व सांसद ने जनता से बारी-बारी समस्याएं सुनी। जहां सांसद ने सर्वप्रथम उज्ज्वला योजना की जानकारी ली।जिसमे गांव में कम लोगो को मिलने की जानकारी हुई जिस पर सांसद ने तुरंत ही विभागीय अधिकारियों को आदेश दिया कि जितनी जल्दी हो सके ग्रामीणों को यथा संभव मदद दी जाए। हमारी सरकार ग्रामीण के विकास लिए सतत प्रयास कर रही है ।उसके बावजूद यदि ग्रामीण तक सरकार की योजनाएं नहीं पहुंच रही है तो बहुत ही गलत व निंदनीय बात है। सांसद राम शंकर कठेरिया ने तुरंत ही 15 दिन के अंदर उज्जवला के कनेक्शन दिलाए जाने की बात कही। यदि कहीं समस्या आती है तो तुरंत मुझे सूचित किया जाए। वही आयुष्मान कार्ड के बारे में जानकारी मांगने पर रोजगार सेवक व लेखपाल सही जानकारी न दे सके ।जिस पर उन्होंने कड़ी फटकार लगाई ।लेखपाल को आवास योजना पर भी सही जानकारी न होने पर कहा जानकारी करने के बाद उचित कार्यवाही करे। कुछ ग्रामीणों ने लेखपाल द्वारा आय प्रमाण पत्र में अधिक आय बनाने की शिकायत की।
यह भी देखें : जयंती पर स्वर्गीय डॉक्टर बेनी माधव गुप्त को किया गया याद
पंचायत सचिव रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया 76 लोगों को अंत्योदय राशन कार्ड मिला हुआ है वही 388 लोगों के पास पात्र गृहसथी कार्ड है गांव में कुल 525 शौचालय बने हुए हैं तथा 40 लोगों ने ऑनलाइन शौचालय के लिए कर दिया है। इन्हें जल्दी ही शौचालय मुहैया कराया जाएगा।इसके साथ ही साथ प्रधानमंत्री आवास में अब तक नए 45 आवास बनाए गए हैं ।जहां 10 लोगों ने आवास योजना का रजिस्ट्रेशन कर दिया है 20 लोगों की वृद्धावस्था पेंशन बनाई गई है । सांसद राम शंकर कठेरिया ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी लेने के बाद ग्रामीणों से हाथ उठाकर इन योजनाओं के बारे में पूछा। तो ग्रामीणों द्वारा मिली जुली प्रक्रियाएं दिखाई दी।कुछ लोगों को लाभ मिल चुका है।कुछ लोगों को लाभ नही मिला है । सांसद ने खाधान्न की शिकायत मिलने पर कोटा डीलर को कड़ी फटकार लगाई जहां कोटा डीलर द्वारा 1 किलो का अनाज काटे जाने की शिकायत की गई । सांसद ने कहा यदि दोबारा ऐसी शिकायत पाई जाती है। तो आपका कोटा निरस्त किया जाएगा ।साथ ही बिजली आने की भी जानकारी ली गई। जिसमें लोगों ने बिजली के मामले में अवर अभियंता विवेक खरे के काम की सराहना की ।
यह भी देखें : इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के अन्तर्गत राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने पर जिलाधिकारी ने विवेकानन्द इण्टर कालेज के हाईस्कूल के छात्र सुमित को सौंपा टैबलेट
इसके बाद भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने केंद्र सरकार की योजनाओं से अवगत कराया साथ ही सरकार की योजना में किसी को कोई समस्या होती है। तो हमें सूचित कर सकता है ।आप लोगों के साथ सरकार कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हुई है ।आप लोगों को इस सरकार में किसी भी अराजक तत्वों गुंडा माफिया से डरने की आवश्यकता नहीं है। यदि कोई परेशान करता है। तो आप उसकी शिकायत नजदीकी पुलिस स्टेशन पर लिखवा सकते हैं। इसके बाद उस गुंडे का इलाज स्वयं पुलिस कर देगी किसी को भी इस सरकार में डरने की आवश्यकता नहीं है। वही इटावा सांसद और भाजपा जिलाध्यक्ष ने अयोध्या पहुचने व भगवान श्रीराम के दर्शनहेतु सभी को आमंत्रण पत्र और पीले चावल देकर प्रेरित भी किया।और प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना , नमो एप से जुड़ने का आह्वान किया।
इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि , आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित भी किया। बूढ़ादाना प्रधान मोहित सिंह एवं सोंधेमऊ प्रधान ने सभी अतिथियों का मालार्पण,शालार्पण ,स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सदर उपजिलाधिकारी अखिलेश कुमार, सीओ औरैया महेंद्र कुमार सिंह , बीडीओ भाग्यनगर अतुल यादव के अलावा अजीतमल ब्लाक प्रमुख रजनीश पांडेय,अछल्दा ब्लाक प्रमुख शरद राना , पंचायत प्रकोष्ठ के जिला संयोजक कमलेश अवस्थी, जिला महामंत्री कौशल राजपूत,मंडल अध्यक्ष जगमोहन सिंह चौहान,जिला मंत्री इंद्रपाल सिंह पाल, डा नारायण सिंह ,रामू पांडेय,आशाराम राजपूत,मनीष कठेरिया,गुड्डू शिवहरे,राहुल गुप्ता,अनुराग दीक्षित,अंकित दुबे,आशीष ,कन्हैया ,सदानंद के अलावा एडीओ पंचायत ,मंत्री,प्रधान आदि लोग रहे।