तेजस ख़बर

इकदिल को फिर उठी विकास खण्ड बनाये जाने की मांग

इकदिल को  फिर उठी विकास खण्ड  बनाये जाने की मांग

इकदिल को फिर उठी विकास खण्ड बनाये जाने की मांग

सूबे के मुख्यमंत्री से की मांग

इटावा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अभी हाल ही में की नगर पंचायतों का विस्तार किया गया है जिसमें इटावा जनपद की इकदिल नगर पंचायत में 6 वार्ड बढ़ाए गए हैं। यह बड़े हर्ष का विषय है। मिशन इकदिल ब्लॉक संयोजक दीपक राज व सह संयोजक डा. सुशील सम्राट ने सयुंक्त रूप से जारी विज्ञप्ति में कहा है कि सरकार ने बहुत ही प्रशंसनीय कार्य किया है लेकिन इसके साथ ही 11 साल से चली आ रही इकदिल ब्लॉक की मांग को नजरअंदाज किया गया है। इकदिल ब्लाक के अंतर्गत चयनित क्षेत्र की 50 ग्राम पंचायतों के लिए यह बहुत ही मायूसी भरा संदेश है।

यह भी देखें : सेवा पखवाड़े के तहत आयोजित रक्तदान शिविर में 89 लोगों ने रक्तदान किया

जबकि ब्लॉक निर्माण के लिए जिला स्तर से हर कार्यवाही पूर्ण हो जाने के बाद शासन द्वारा जगह मांगी गई तो भूमि विधिवत तरीके से चयनित कर जिला अधिकारी महोदय द्वारा भूमि का प्रस्ताव शासन को भिजवा दिया गया। दीपक राज ने आगे बताया कि ब्लॉक निर्माण से संबंधित कई ज्ञापन प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री व राज्यपाल आदि लोगों को भेजे गए हैं। ब्लॉक निर्माण के सिलसिले में सदर विधायक श्रीमती सरिता भदौरिया जी द्वारा भी विधान सभा में इस समस्या को उठाया गया था। इटावा के लोक सभा सांसद रामशंकर कठेरिया ने भी आश्वासन दिया था और साथ ही उन्होंने ब्लॉक निर्माण से संबंधित प्रपत्र भी मुझसे लिए थे।

यह भी देखें : पीस कमेटी की बैठक में शांति का पढ़ाया पाठ

कैबिनेट मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य से भी मुलाकात की थी उन्होंने भी आश्वासन दिया था कि उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या जी जो कि ग्राम विकास विभाग भी देख रहे हैं उनसे बात करेंगे और आपके द्वारा मुझे दिये गये ज्ञापन पर अपना कवरेज पत्र लगाकर उनके पास भेजेंगे। आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान भी उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्या जी द्वारा हर जनपद में एक ब्लॉक निर्माण का फरमान जारी किया गया था। माननीय मुख्यमंत्री जी से पुनः अनुरोध करता हूं कि इस जनकल्याणकारी जनाकांक्षा को भी शीघ्र पूर्ण करने की घोषणा करें ।

Exit mobile version