- आगामी त्यौहारों में शांति और सौहार्द कायम रखने की अपील
इटावा। पूर्व में मोहर्रम जुलूस के दौरान अराजकतत्वों द्रारा माहौल बिगाड़ने के लिए किये गये प्रयास को देखते हुए आगामी चेहल्लुम, विश्वकर्मा जयंती, नवरात्र एवं दशहरा आदि त्योहारों के मद्देनजर थाना कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक की गयी जिसकी अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश ने करते हुये कहा आने वाले त्योहार में दोनों वर्गों के लोगो से शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग बनाए रखे। इस दौरान चेहल्लुम पर ताजियों का समय एवं मार्गो का आने जाने के मार्ग का भी निर्धारण किया गया।
यह भी देखें : जगद्गुरु रामभद्राचार्य की रामकथा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी
एसपी सिटी कपिल देव सिंह ने कहा कि जलूस एवं कार्यक्रम संयोजक की भी जिम्मेदारी है माहौल खराब करने वाले शरारती तत्वों पर नजर रखे एवं पुलिस को सूचित करें उन पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र प्रसाद ने कहा धार्मिक आयोजनों की सभी वर्गों को प्रसाशन से अनुमति लेना आवश्यक है। दुर्गा पण्डाल जहाँ भी लगे वह अनुमति लेकर ही पण्डाल लगाये। विश्व जैन संग़ठन के अध्यक्ष आकाशदीप जैन ने कहा नवरात्र आने वाले है कालीवाहन मंदिर जाने वाले रास्ते मे स्ट्रीट लाइट लगवाई जाये साथ ही मंदिर पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाये जिससे जंजीर, पर्स आदि छिनैती की घटनाओं पर अंकुश लग सके।
यह भी देखें : इटावा में ऑनलाइन बिक्री के विरोध में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने सौंपा ज्ञापन
व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित ने कहा त्यौहारों के मद्देनजर कार्यक्रम स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाये एवं नवरात्र में निकलने वाले झंडों में पुलिस मौजूद रहे। पालिका द्रारा साफ सफाई का उचित प्रबन्ध करे। दशहरा एवं राम बरात में महिला पुलिस की व्यवस्था की जाये। बैठक में सीओ सिटी अमित कुमार, शहर कोतवाल भूपेन्द्र सिंह राठी, हनी वारिसी, क़ामिल कुरैशी, शीबू तौकीर, मुमताज, वसीम चौधरी, राहत अकील, शावेज नकवी, रफत अली खान, अब्दुल अंसारी सहित सभी चौकी प्रभारी एवं कार्यक्रमो के संयोजकगण उपस्थित रहे।