Tejas khabar

इटावा में ऑनलाइन बिक्री के विरोध में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने सौंपा ज्ञापन

इटावा में ऑनलाइन बिक्री के विरोध में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने सौंपा ज्ञापन

इटावा में ऑनलाइन बिक्री के विरोध में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने सौंपा ज्ञापन

इटावा। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने जिला मुख्यालयों पर ऑनलाइन बिक्री के विरोध में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारियों को सौंपा। इसी क्रम में आज इटावा में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान के नेतृत्व में विशाल जुलूस निकालकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित दो ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंप कर जमकर नारेबाजी की। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश में कोरोना की मार झेल चुके व्यापारियों की कमर पहले ही टूट चुकी है उस पर ऑनलाइन बिक्री ने व्यापार को चौपट कर दिया है

यह भी देखें: इटावा में 2.93 लाख से ज्यादा बच्चों को पिलाई जाएगी “दो बूंद जिंदगी की”

ऑनलाइन व्यापार पर सरकार कड़े कानून बनाए इसको लेकर के आज उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने देश के प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन व दूसरा ज्ञापन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित जिलाधिकारी महोदय को दिए है जिसमें मांग की गई है कि ऑनलाइन बिक्री के लिए सरकार कड़े कानून बनाए साथ ही इस पर 20% अतिरिक्त विकास कर वसूली करें ऑनलाइन बिक्री लाइसेंस बंद करें साथ ही एफडीआई पर अंकुश लगाने की भी मांग की गई है  ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ एके शर्मा जिला कोषाध्यक्ष नरेश चंद्र यादव जिला महामंत्री शैलेश जैन जिला उपाध्यक्ष राजवीर पांडे उर्फ राजू गोरखनाथ वर्मा सुमन यादव नगर अध्यक्ष ओम रतन कश्यप नगर संरक्षक

यह भी देखें: जलधारा कार्यक्रम में उमड़ा जैन समाज

अनवर हुसैन युवा जिला महामंत्री रिंकू यादव इदरीश अंसारी नगर उपाध्यक्ष राजीव पाल नगर महामंत्री रमेश यादव युवा नगर अध्यक्ष अजय गुप्ता महिला नगर अध्यक्ष सुनीता कुशवाहा सब्जी मंडी अध्यक्ष राजकुमार कुशवाहा नगर संगठन मंत्री सरदार मोहन सिंह नगर मंत्री शिवा ठाकुर युवा नगर महामंत्री शिवा गुप्ता सुनील यादव अंकुर शाक्य गीता देवी पाल नीतू राजपूत पान देवी कंचन कुशवाहा आशा देवी पुष्पा राजपूत विनीता देवी आदि व्यापारी नेताओं ने भाग लिया।

Exit mobile version