Tejas khabar

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से बकरियां चरा रहे किशोर की मौत, खेत पर टूटा पड़ा था तार

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से बकरियां चरा रहे किशोर की मौत, खेत पर टूटा पड़ा था तार

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से बकरियां चरा रहे किशोर की मौत, खेत पर टूटा पड़ा था तार

(औरैया) । फफूंद  औरैया जिले के फफूंद थाना क्षेत्र के ग्राम विजयपुर में एक 11 वर्षीय किशोर बकरी चराने खेतों पर गया था, जहां पर पहले से टूटे पड़े हाईटेंशन लाइन के तार में बह लहे करंट की चपेट में आने से किशोर आ गया। सूचना परिजनों को मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और किशोर को निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । अचानक घटी घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

यह भी देखें: उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान हेतु 15 अक्टूबर तक करें आवेदन, 11 लाख की नगद धनराशि मिलेगी

फफूंद थाना क्षेत्र के ग्राम नगला पाठक के मजरा विजयपुर निवासी विश्वनाथ का 11वर्षीय पुत्र अमित उर्फ भोले गांव के ही वीरेंद्र पाल के खेत में बकरी चराने गया था । खेत में 11हजार की हाईटेंशन लाइन का तार पहले से टूटा पड़ा था जिसकी चपेट में वह आ गया । वहां पहले से मवेशी चरा रहे आसपास के लोगों ने ये माजरा देख उसके परिजनों को खबर की तो परिजन मौके पर पहुंचे और लाइन कटवाई और उसे तत्काल निजी अस्पताल ले गये जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया ।मृतक कक्षा 8 उच्च माध्यमिक विद्यालय नगला पाठक का छात्र था उसके पिता खेती किसानी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं । अचानक घटी इस घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।मृतक के तीन भाई व एक बहिन है।

यह भी देखें: योग कार्यशाला के 100 दिन पूरे होने पर हुआ समारोह

अमित 17,अलका 15,फिर मृतक भोले और सबसे छोटा भाई अंकुश 9 वर्ष है । परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है । मृतक के ताऊ के पुत्र हरगोविंद ने बताया कि उसने हाईटेंशन लाइन का तार टूटने की सूचना चपटा पावर हाउस में दी थी जहां राहुल से बात हुई थी और जेई को भी फोन करके बता दिया था । मगर कोई सुनवाई नहीं हुई और न ही लाइन काटी गयी अगर लाइन कट जाती तो मृतक की जान बच सकती थी।

Exit mobile version