Site icon Tejas khabar

खाते से धोखाधड़ी कर निकाले गये 44,999 रूपये की धनराशि को साइबर टीम ने पीड़ित के खाते में कराए वापस

खाते से धोखाधड़ी कर निकाले गये 44,999 रूपये की धनराशि को साइबर टीम ने पीड़ित के खाते में कराए वापस

खाते से धोखाधड़ी कर निकाले गये 44,999 रूपये की धनराशि को साइबर टीम ने पीड़ित के खाते में कराए वापस

औरैया। साइबर अपराधी से पीड़ित विक्रम सिंह पुत्र श्री छोटे लाल निवासी ग्राम चक्सत्तापुर थाना अजीतमल ने पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक के समक्ष उपस्थित होकर शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बीते 8 अगस्त को अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके मेरे क्रेडिट कार्ड को बंद करने की बात बोल कर मेरा एटीएम कार्ड की फोटो मांगी जिसे देने के बाद मेरे पास आये ओटीपी को भी मैने उसकी बातों पर विश्वास कर उसे बता दिया जिसके बाद मेरे खाते से कुल 44,999 रूपये निकाल कर साइबर फ्राॅड कर लिया गया है।

यह भी देखें : बाल स्वास्थ्य पोषण माह का चेयरमैन ने बच्चे को ड्राप पिलाकर किया शुभारंभ

पुलिस अधीक्षक ने शिकायत का तत्काल संज्ञान लेते हुए साइबर सेल औरैया को विधिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया और साइबर सेल औरैया ने तकनीकी संसाधनों का प्रयोग करने के साथ साथ बैंक/मर्चेण्ट गेटवे के नोडल से सम्पर्क कर त्वरित कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता के खाते से निकाले गये 44,999 रूपये की धनराशि को शतप्रतिशत पीड़ित के खाते में वापस प्राप्त करा दिये । रूपये वापस मिल जाने पर शिकायतकर्ता विक्रम सिंह ने पुलिस अधीक्षक व साइबर सेल टीम औरैया की प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया ।

यह भी देखें : औरैया पुलिस व एसओजी टीम ने लूट की घटना से संबंधित स्वतंत्रता दिवस के दिन सुबह 6 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

रुपए वापिस कराने में प्रवीन कुमार, प्रभारी साइबर सेल, मुख्य आरक्षी विजय कुमार, मुख्य आरक्षी अनुराग मिश्रा है। एसपी ने जनपद वासियो से अपील की की वह लोग किसी भी प्रकार की अन्जान काल से सावधान रहे किसी प्रकार के लालच में न आयें, बैंक सम्बन्धी निजी जानकारी व ओटीपी किसी से शेयर न करें तथा किसी भी साइबर अपराध के सम्बन्ध में तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर – 1930 व साइबर सेल औरैया के मोबाइल नम्बर 7839864119 पर सम्पर्क करें।

Exit mobile version