Tejas khabar

बाल स्वास्थ्य पोषण माह का चेयरमैन ने बच्चे को ड्राप पिलाकर किया शुभारंभ

बाल स्वास्थ्य पोषण माह का चेयरमैन ने बच्चे को ड्राप पिलाकर किया शुभारंभ

दिबियापुर। सीएचसी दिबियापुर में बुधवार को नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा ने बाल स्वास्थ्य पोषण माह का फीता काटकर व बच्चे को ड्राप पिलाकर शुभारंभ किया । इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शिशिरपुरी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ राकेश सिंह , उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी वी पी शाक्य,यूनीसेफ डीएमसी नरेन्द्र शर्मा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ विजय आनंद, बीएमसी यूनीसेफ सुबोध चतुर्वेदी, अखिलेश कुमार ,बीपीएम अश्वनी कुमार, बीसीपीएम जमीर अहमद, आई ओ हिमांशु चन्दन , डी वी एस एम गौरव कस्तवाल एवम अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहें

यह भी देखें : आनंदीबेन ने राजभवन में किया ध्वजारोहण

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शिशिरपुरी व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ राकेश सिंह ने बताया कि बाल स्वास्थ पोषण माह 16अगस्त से आरम्भ हो कर 1माह तक चलेगा जिसमें 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी विटामिन ए बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बड़ाती है और रतौधी एवम अन्य नेत्र रोगो से बचाने में मदद करती है इसके साथ ही इस कार्यक्रम के अंतर्गत कुपोषण से बचाव एवम कुपोषित बच्चों की पहचान एवम उनका संदर्भन, खाने में आयोडीन के उपयोग लिए प्रेरित किया जाएगा तथा छूटे हुए बच्चों का नियमित टीकाकरण के अंतर्गत संपूर्ण टीकाकरण किया जाएगा।

Exit mobile version