तेजस ख़बर

यहां खेत में उगाई जा रही थी असलहों की फसल

यहां खेत में उगाई जा रही थी असलहों की फसल
यहां खेत में उगाई जा रही थी असलहों की फसल

मैनपुरी – मैनपुरी जिले में थाना किशनी क्षेत्र के ग्राम नगला कमलनेर में अवैध असलाह फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर थाना किशनी पुलिस ने कमलनेर गांव में जाकर अवैध असलाह फैक्ट्री पकड़ी है। हालांकि फैक्ट्री संचालक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर संजय शर्मा मौके से भाग जाने में सफल रहा। पुलिस ने उसके एक अन्य हिस्ट्रीशीटर साथी को भारी मात्रा में बने-अधबने असलहों व असलहे बनाने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया है।पुलिस टीम को मिली इस सफलता पर पुलिस अधीक्षक ने 15 हजार के इनाम की घोषणा की है।

यह भी देखें : अपर मुख्य सचिव ने धान खरीद केन्द्र एवं गौशाला का किया औचक निरीक्षण

यहां हिस्ट्रीशीटर संजय शर्मा द्वारा जानकी प्रसाद के खेतों में असलाह फैक्ट्री चलाई जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर गिरोह के सदस्य पूरन सिंह को ग्राम कमलनेर सोवनपुर रोड के पास खेत पर शस्त्र फैक्ट्री सहित पकड़ा गया।दूसरा हिस्ट्रीशीटर संजय शर्मा व उसका साथी जीतू भागने में सफल रहा। मौके से भारी मात्रा में अवैध बने अधबने तमंचे, कारतूस व अन्य शस्त्र बनाने के समस्त उपकरण पुलिस ने बरामद किए हैं।
सीओ भोगांव अमर बहादुर सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि कुख्यात हिस्ट्रीशीटर संजय शर्मा व उसके दो साथी ग्राम कमलनेर में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का कारोबार चला रहे थे। मुखबिर की सूचना पर किशनी थाना पुलिस ने दबिश देकर एक हिस्ट्रीशीटर को दबोचा और अवैध असलाह बरामद किए हैं। फरार आरोपीयों की तलाश जारी है।

यह भी देखें : अब एसएमएस या व्हाट्सएप पर संदेश भेजकर मांग सकते हैं मनरेगा में काम

Exit mobile version