●अज्ञात बदमाशों ने किया मन्दिर में प्रवेश दान पात्र तोड़ा
●भोले बाबा ने स्वम् की सुरक्षा बदमाशों को लौटना पड़ा खाली हाथ
●रमायन प्राचीन शिव मन्दिर को बदमाश नही पहुँचा सके नुकसान
इटावा: जिले की भरथना तहसील और विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम रमायन में स्थापित प्राचीन सिद्धपीठ शिव मन्दिर में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने मन्दिर निर्माण को लगे बांस बल्लियों के सहारे प्रवेश कर लिया और मन्दिर में रखे विशाल दान पात्र को तोड़ कर दान पात्र में एकत्रित धन चुराने का असफल प्रयास किया। बदमाश घंटों प्रयास करते रहे लेकिन दान पात्र का ताला नहीं खोल सके और न ही ताला तोड़ सके। मंदिर से आस्था रखने वाले तमाम श्रद्धालुओं का कहना है कि रमायन प्राचीन शिव मन्दिर की सुरक्षा स्वयं भोले नाथ शुरू से करते चले आ रहे हैं, जबकि बदमाश हमेशा से मन्दिर में चोरी की जुगत लगाये रहते हैं। मन्दिर के पुजारी ओमकार ने बताया कि बीती रात बदमाशों ने फिर से चोरी करने का प्रयास किया हैं लेकिन भोले बाबा की कृपा से इस मन्दिर से बदमाश कोई भी सामान चुरा कर नहीं ले जा सके। जबकि अज्ञात बदमाश मन्दिर में चोरी करने का केई बार प्रयास कर चुके है।