कंचौसी । कंचौसी में छुट्टा गोवंश रेल यातायात के लिए बड़ी मुसीबत बनते जा रहे हैं, आएदिन छुट्टा जानवर किसी ना किसी ट्रेन की चपेट आ जाता है ऐसा ही हादसा डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर (डीएफसी) पर मंगलवार दोपहर साढ़े तीन बजे कंचौसी स्टेशन नजदीक पर एक गाय मालगाड़ी की चपेट में आ गई।तेज आवाज होने पर लोको पायलट ने इंजन के बम्फर हाईट को जांच के लिए इमरजेंसी ब्रेक लगा दी।
यह भी देखें : ऑटोमेटिक सिग्नल प्रणाली हुई फेल आधे घंटे ठप रहा ट्रेनों का संचालन
करीब 30 मिनट तक रेल रूट बाधित रहा। शाम चार बजे तक डीएफसी पर मालगाड़ियों का संचालन शुरू हो सका।घटना मंगलवार दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे की है। कंचौसी रेलवे स्टेशन के पास इटावा से कानपुर की ओर जा रही मालगाड़ी के इंजन से गाय टकरा गई । लोको पायलट व गार्ड ने न्यू कंचौसी स्टेशन को सूचना दी। पीछे आ रही एक मालगाड़ी कंचौसी आउटर पर रोकी गईं। स्टेशन से पहुंचे कर्मचारियों ने बंफर हाईट में फंसे लोथड़े को बाहर निकाला। सब सामान्य देख मालगाड़ी को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। इसके साथ ही पीछे खड़ी मालगाड़ियों को हरी झंडी दिखाई गई।