Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया नगर की समस्याओं को लेकर सभासदों ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

नगर की समस्याओं को लेकर सभासदों ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

by Tejas Khabar
नगर की समस्याओं को लेकर सभासदों ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

फफूंद । नगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाये जाने तथा केशमपुर में चल रहे यूनानी चिकित्सालय को फफूंद में शिफ्ट करने व आधार अपडेट के लिए मशीनों को बढ़ाने की मांग को लेकर नगर पंचायत के सभासदों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है । गुरूवार को नगर पंचायत के सभासदों ने जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में कहा है कि नगर पंचायत फफूंद में स्वास्थ्य सुविधायें ठीक नहीं है एक मात्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सहारे लोगों का इलाज होता है नगर में एक भी एमबीबीएस डाक्टर नहीं है लोगों को इलाज के लिए कानपुर, लखनऊ, आगरा, इटावा जाना पड़ता है ।

यह भी देखें : केंद्रीय कर्मियों को डीए का एरियर न देना मतलब सरकारी गारंटी से इंकार: अखिलेश

कभी कभी लोगों को समय से इलाज न मिलने पर मौत भी हो जाती है । रात में अगर कोई व्यक्ति बीमार होता है तो उसके इलाज के लिए कोई भी साधन नही है । ऐसी गंभीर समस्या को देखते हुए नगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बनना बहुत जरुरी है जिससे नगर व क्षेत्र के लोगों को बीमारी के समय इलाज में सहूलियतें मिल सकें । ग्राम केशमपुर में यूनानी चिकित्सालय बना हुआ नगर से लगभग 3 किमी दूर है उक्त चिकित्सालय केशमपुर पसईपुर में बने पंचायत भवन के एक कमरे में संचालित है।

यह भी देखें : शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने प्रमुख मांगों को लेकर शिक्षा निदेशक को ज्ञापन सौंपा

दूरी ज्यादा होने के कारण फफूंद व आस पास के लोग वहां नहीं पहुँच पाते हैं । यदि इसको फफूंद से संचालित कर दिया जाये तो ज्यादा से ज्यादा मरीज लाभ उठा सकेंगे । नगर में आधार अपडेट करने के लिए मशीन बढ़ाये जाने की भी मांग की है। जिससे केवाईसी समय से हो जाए वहीं डाकघर में लगी एक आधार कार्ड मशीन पर्याप्त नहीं हैं लोगों को तीन चार माह के टोकन मिल रहे हैं। ज्ञापन देने वालों में सभासद शब्बीर कुरैशी ,राजीव राजपूत ,राजीव कठेरिया, अनुराग धनगर, सभासद प्रतिनिधि ओम बाबू तिवारी, अकील मेव, छोटा यादव, कपिल दोहरे थे ।

You may also like

Leave a Comment