तेजस ख़बर

हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर तैयारियों में जुटा झांसी प्रशासन

हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर तैयारियों में जुटा झांसी प्रशासन

हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर तैयारियों में जुटा झांसी प्रशासन

झांसी । उत्तर प्रदेश का झांसी जिला प्रशासन जनपद में स्वतंत्रता दिवस समारोह, 2024 व हर घर तिरंगा कार्यक्रम को हर्षोल्लास और शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए तैयारियों में जुटा है। यहां विकास भवन सभागार में इस संबंध में गुरूवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने अधिकारियों को आयोजन की सफलता के लिए दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा है कि देश के गौरवशाली इतिहास, स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान की याद दिलाने वाला 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह परम्परागत रूप से सादगी परन्तु आकर्षक ढंग से मनाया जायेगा और 13 से 15 अगस्त हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करना तथा स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव जगाना है। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को प्रातः सरकारी तथा गैर-सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाए तथा झण्डा-अभिवादन के साथ ही राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन होगा।

यह भी देखें : नगर की समस्याओं को लेकर सभासदों ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

15 अगस्त को समस्त सरकारी/गैर सरकारी कार्यालय, शैक्षणिक संस्थान, वाणिज्यिक/औद्योगिक प्रतिष्ठान आदि खुले रहेंगे तथा इन स्थलों पर राष्ट्रध्वज सम्मानपूर्वक फहराया जाएगा। सभी स्थलों पर इस राष्ट्रीय पर्व को उत्साह, उल्लास एवं उमंग के साथ समारोह पूर्वक आयोजित किया जाए, जिसमें राष्ट्रगान के साथ ही देशभक्ति से सम्बन्धित विभिन्न कार्यक्रम सम्मिलित हों। जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालयों में होने वाले कार्यक्रमों के माध्यम से राष्ट्रीयता एवं देश प्रेम की भावना का संचार किया जाए। सभी विद्यालयों, मुहल्लों से प्रभात फेरियाँ निकाली जाएं जिसमें झण्डा गीत एवं अन्य राष्ट्रभक्ति के गीतों का गायन किया जाए। इसके अतिरिक्त समस्त शिक्षण संस्थाओं में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाये, जिसमें राष्ट्रगान का सामूहिक गायन भी सम्मिलित हो। विद्यार्थियों को स्वतंत्रता-संग्राम का इतिहास बताया जाये तथा देश के लिए शहीद हुए ज्ञात-अज्ञात विशेषकर स्थानीय देशभक्तों के जीवन के प्रेरक-प्रसंग दोहराये जायें, जिससे उनमें राष्ट्रीय चेतना जागृत हो।

यह भी देखें : मिशन समाधान के अंतर्गत भूमि विरासत सहित पुराने लंबित मामलों को करें निस्तारण

इसके अतिरिक्त देशप्रेम की भावना जागृत करने वाले नाटक, विचार-गोष्ठी, वाद-विवाद प्रतियोगिता, प्रदर्शनी, निबन्ध-लेखन से सम्बन्धित प्रतियोगिताएं भी यथा-सम्भव आयोजित करायी जायेंगी। शैक्षिक कार्यक्रमों के आयोजनों हेतु बेसिक शिक्षा विभाग और जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा पृथक से स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस विशेष अवसर पर जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के साथ ही वीरांगना और विभिन्न सेनाओं से जुड़े सैनिकों को भी सम्मानित किया जाना सुनिश्चित किया जाए। स्वतंत्रता सप्ताह की अवधि में गांव व नगर में स्वच्छता अभियान चलाया जाए और पार्कों को सजाया जाए।

यह भी देखें : अभियान चला सरकारी भूमि व चकरोड से हटवाया कब्जा

इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 14 एवं 15 अगस्त, 2023 की रात्रि में सरकारी कार्यालय-भवनों तथा अन्य इमारतों एवं स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े ऐतिहासिक स्मारकों को रोशन किया जाए तथा तिरंगे कपड़े से सजाया जाए। आजादी का अमृत महोत्सव एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन हेतु व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश देते हुए कहा कि समस्त सरकारी/गैर सरकारी/निजी संगठनों के आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के स्थल पर पोस्टर/बैनर एवं स्टैण्डी के माध्यम से लोगों को जानकारी दें ताकि अधिक से अधिक लोग कार्यक्रमों में शामिल हो सकें। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम में अपने-अपने घरों पर फहराये तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया एवं संस्कृति विभाग, उप्र शासन के सेल्फी पोर्टल की वेब साइट पर पोस्ट हेतु आम नागरिकों को प्रोत्साहित किया जाए।

Exit mobile version