Site icon Tejas khabar

मिशन समाधान के अंतर्गत भूमि विरासत सहित पुराने लंबित मामलों को करें निस्तारण

मिशन समाधान के अंतर्गत भूमि विरासत सहित पुराने लंबित मामलों को करें निस्तारण

मिशन समाधान के अंतर्गत भूमि विरासत सहित पुराने लंबित मामलों को करें निस्तारण

निस्तारण की प्रक्रिया में पक्षों को सुनने के उपरांत मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए निस्तारित करें

औरैया । जिलाधिकारी डॉ0 इंद्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने मिशन समाधान के अन्तर्गत कब्जा मुक्त एवं समस्या निस्तारण अभियान के तहत तहसील बिधूना के विकासखंड सहार के ग्राम सैदपुर में किए गए शिकायत निस्तारण एवं सरकारी भूमि से हटाए गए कब्जों के मामलों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने तहसील क्षेत्रों में जहां भी कब्जा संबंधी समस्या है वहां निस्तारण दिवस पर पहुंचकर दोनों पक्षों को सुनकर पारदर्शिता के साथ नियमानुसार कार्यवाही करते हुए मामलों का निस्तारित करें |

यह भी देखें : मथुरा में एक लाख का इनामी पुलिस मुठभेड़ में ढेर

जिससे शिकायत कर्ताओं को इधर-उधर दौड़ना न पड़े। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि निस्तारण में पारदर्शिता के साथ-साथ निष्पक्षता दृष्टिगत हो जिससे पुनः समस्या पैदा न हो। उन्होंने कहा कि यदि निस्तारण के बाद किसी के द्वारा कोई अवैध कब्जा आदि करके व्यवस्था भंग की जाती है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार राजस्व एवं पुलिस विभाग अपनी -अपनी रिपोर्ट/ आख्या के आधार पर कठोर कार्यवाही करायें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बिधूना निखिल राजपूत, नायब तहसीलदार , क्षेत्राधिकारी सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version