Site icon Tejas khabar

अवध एक्सप्रेस से जा रही महिला की हालत बिगड़ी, मौत

अवध एक्सप्रेस से जा रही महिला की हालत बिगड़ी, मौत

अवध एक्सप्रेस से जा रही महिला की हालत बिगड़ी, मौत

फफूंद स्टेशन पर उतारकर पहुंचाया गया सीएचसी, दामाद के साथ बेटों के पास जा रही थी

दिबियापुर। अवध एक्सप्रेस से मुंबई जा रही महिला की ट्रेन में हालत बिगड़ गई। दिबियापुर सीएचसी में डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
अवध एक्सप्रेस से मुंबई बेटे के घर जा रही महिला की हालत कानपुर निकलते ही बिगड़ने लगी। साथ जा रहे दामाद ने रेलवे हेल्पलाइन नम्बर पर जानकारी दी तो फफूंद स्टेशन पर महिला को कोच से उतारकर एंबुलेंस से सीएचसी भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी देखें : जिलाधिकारी का ट्रांसफर होने व विदाई से पूर्व सफाई अभियान में सहभागिता के उपरांत यमुना मैया की आरती उतारी

बिहार के चंपारण पश्चिमी जिला के साठी के गांव बेलवा निवासी ललिता (59) पत्नी यमुना शाह अपने दामाद गुलशन के साथ अवध एक्सप्रेस से मुंबई जा रही थीं। मुंबई में महिला के बेटे रहते हैं। अवध एक्सप्रेस में एस-8 में रिजर्वेशन था। महिला की हालत ट्रेन में बिगड़ने लगी। कानपुर के बाद जब ज्यादा हालत बिगड़ी तो दामाद ने रेलवे के हेल्पलाइन नम्बर पर जानकारी दी।फफूंद रेलवे स्टेशन पर महिला को उतारकर एंबुलेंस से जीआरपी सीएचसी दिबियापुर ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने अटैक पड़ने से मौत होने की संभावना जताई है। जीआरपी प्रभारी जयकिशोर ने बताया कि महिला के अन्य परिजनों को सूचना कर दी गई है

Exit mobile version