Home » ताजियों के जुलूस में या हुसैन या अली की गूंजती रहीं सदायें

ताजियों के जुलूस में या हुसैन या अली की गूंजती रहीं सदायें

by
ताजियों के जुलूस में या हुसैन या अली की गूंजती रहीं सदायें
  • जुलूस में हुसैनी परचम लहराते हुए चल रहे थे लोग
  • जुलूस के रास्ते लोगों ने लोगों ने लंगर तकसीम कर घरों से लुट्टस भी की
  • देर रात ताजियों को कर्बला में किया गया सुपुर्दे खाक

फफूंद । नगर में इमाम हुसैन की याद में मोहर्रम की 9 तारीख को ताजियों का जुलूस निकाला गया । जुलूस में हुसैनी परचम के साथ या हुसैन या अली की सदाएं गूंजती रहीं । जगह जगह लंगर तकसीम किया गया और लोगों ने अपने घरों से लुट्टस भी की । ताजियों का जुलूस अपने तय रास्तों से होता हुआ नगर के तिराहा चमनगंज पर आकर ठहर गया । कुछ देर रुकने के बाद ताजियों का जुलूस अपने अपने मुकाम के लिये रवाना हो गए। मोहर्रम की 10 तारीख की शाम को दोबारा ताजियों का जुलूस तय रास्तों से होता हुआ मोहल्ला मेवातियाँन पहुंचा जहां काफी देर ठहरने के बाद देर रात ताजियों को सुपुर्दे खाक किया गया । सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रसाशन मौजूद रहा।

यह भी देखें : ललितपुर में सड़क दुर्घटना में जीजा साले की मौत

नगर में इमाम हुसैन की याद में मोहर्म की 9 तारीख को रात लगभग 12 बजे से ताजिये उठना शुरू हुए । सबसे पहले मुहल्ला केसरवानी का ताजिया उठा उसके बाद मुहल्ला जुबैरी ,सैयद वाड़ा , भराव,जोगियांन,चमनगंज,मेवातियांन के ताजिये उठे । ताजियों का जुलूस अपने तय रास्तों से गुजरता हुआ नगर के तिराहा चमनगंज पर आकर ठहर गया । ताजियों के जुलूस में नगर एवं क्षेत्र के हजारों अकीदतमंदों का हुजूम शामिल था। जुलूस में ताजियों के आगे आगे बैण्ड मातमी धुन बजाते हुए चल रहे थे और लोग या हुसैन या अली के नारे लगाते चल रहे थे । जहां या हुसैन या अली के नारों की सदायें गूंज रहीं थीं वहीं लोग हाथों में हुसैनी परचम लिए चल रहे थे। सुबह ताजियों का जुलूस अपने अपने मुकाम के लिए रवाना हो गया ।

यह भी देखें : हरदोई में गर्रा नदी में बाढ़ से 133 गांव हुए प्रभावित

जुलूस के दौरान लोग लंगर तकसीम कर रहे थे जगह जगह पानी व शर्बत के स्टॉल लगे हुए थे इस दौरान लोगों ने अपने अपने घरों से जमकर लुट्टस भी की । मोहर्रम की 10 तारीख की शाम को ताजियों का जुलूस उठकर दोबारा नगर के मुख्य मार्ग तिराहा चमनगंज पर आया और वहां से मुहल्ला मेवातियान में एकत्रित हुआ जहां पर मेला लगा था । रात को ताजियों के मेले में नगर एवं क्षेत्र से आये लोगों ने ताजियों की जियारत कर मन्नते माँगी तथा फातिहा पढ़ कर तबर्रुक तकसीम किया। रात लगभग 2 बजे तक ताजियों का मेला चलता रहा उसके बाद ताजियों को कर्बला ले जाकर सुपुर्द-ए-ख़ाक कर दिया गया। मोहर्रम के त्यौहार पर सुरक्षा की दृष्टि से थानाध्यक्ष गंगादास गौतम भारी पुलिस बल के साथ भ्रमणशील रहे और पुलिस प्रशासन सतर्क नज़र आया।वहीं ताज़ियो के जुलूस से पूर्व जिलाधिकारी डॉ० इंद्रमणि त्रिपाठी,पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने नगर व ताजियों के रूट का निरीक्षण किया वहीं नगर पंचायत की ओर से त्यौहार के मौके पर साफ सफाई की व्यवस्था चाक चौबंद रही।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News