Home » मंगलवार शाम को थम जायेगा निकाय चुनाव का प्रचार

मंगलवार शाम को थम जायेगा निकाय चुनाव का प्रचार

by
मंगलवार शाम को थम जायेगा निकाय चुनाव का प्रचार

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार मंगलवार शाम पांच बजे समाप्त हो जायेगा। इस चरण में 38 जिलों में सात नगर निगम,95 नगर पालिका अध्यक्ष और 268 नगर पंचायत अध्यक्ष समेत सात हजार से अधिक पदों के लिये 11 मई को वोट डाले जायेंगे। मतगणना 13 मई को होगी। निकाय चुनाव के प्रचार में सोमवार को समाजवादी पार्टी (सपा),भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस समेत अन्य दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों ने धुआंधार प्रचार किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य,ब्रजेश पाठक,भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी,सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव समेत कई दिग्गज आज सारा दिन पसीना बहाते दिखे।

यह भी देखें : ड्यूटी में लापरवाही के चलते छह पुलिसकर्मी निलंबित

राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि 38 जिलों में से सात नगर निगमों, 590 नगर निगम वार्डों, 95 अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, 2551 सदस्य नगर पालिका परिषद वार्ड, 268 अध्यक्ष नगर पंचायत एवं 3495 सदस्य नगर पंचायत वार्ड सहित अर्थात् 370 निकायों एवं 6636 वार्डों में 7006 पदों का निर्वाचन कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन सात नगर निगमों में 6111 मतदान स्थल 1798 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं जिनमें 3969294 पुरूष मतदाता एवं 3457512 महिला मतदाता हैं। इसी प्रकार 95 नगर पालिका परिषदों में 8198 मतदान स्थल तथा 2537 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं जिनमें 3886525 पुरूष मतदाता एवं 3444385 महिला मतदाता हैं।

यह भी देखें : शिक्षक सम्मेलन में भाजपा प्रत्याशी ने मांगा समर्थन

आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि 268 नगर पंचायतों एवं 3495 नगर पंचायत वार्डों में 5309 मतदान स्थल एवं 2043 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं जिनमें 2361173 पुरूष मतदाता एवं 2113115 महिला मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि 370 निकायों एवं 6635 वार्डों के लिये 19618 मतदान स्थल तथा कुल 6378 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं जिनमें कुल पुरूष मतदाता 10216992 तथा कुल महिला मतदाताओं की संख्या 9015012 है।
श्री कुमार ने बताया कि सात नगर निगमों के 581 पार्षदों के लिये चुनाव लड़ने वाले 3840 उम्मीदवार हैं, 95 नगर पालिका अध्यक्षों के लिये 969 उम्मीदवार, नगर पालिका परिषद के 2520 सदस्यों के लिये 13315 उम्मीदवार तथा 267 नगर पंचायत अध्यक्षों के पद के लिये 2942 उम्मीदवार तथा 3459 नगर पंचायत सदस्यों के लिये 17997 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस प्रकार 6929 विभिन्न पदों के लिये 39146 उम्मीदवार मैदान में हैं।

यह भी देखें : अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी उतरेंगी चुनाव प्रचार में

उन्होने बताया कि द्वितीय चरण में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ मतदान कराने के लिये तैनात प्रेक्षकों ने संबंधित जिलों में मोर्चा संभाल लिया है। संवेदनशील, अतिसंवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केन्द्रों की आवश्यकतानुसार वीडियोग्राफी/वेब कास्टिंग कराने के भी निर्देश राज्य निर्वाचन आयुक्त ने दिए हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने अपने निर्देशों में कहा कि द्वितीय चरण में तैनात अधिकारी और अधिक सजग रहकर निष्पक्ष मतदान कराने के लिये स्थानीय स्तर पर आवश्यक कदम समय से अवश्य उठायें। कोई भी संदिग्ध व्यक्ति किसी भी पोलिंग बूथ की निर्धारित सीमा के अन्दर कतई प्रवेश न करे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News