तेजस ख़बर

बाइक से बहन के यहां जारहे युवक की बाइक कुत्ता से टकराई जिससे रोड पर फिसल कर टेंपो में जाघुसा मौके पर मौत

बाइक से बहन के यहां जारहे युवक की बाइक कुत्ता से टकराई जिससे रोड पर फिसल कर टेंपो में जाघुसा मौके पर मौत

बाइक से बहन के यहां जारहे युवक की बाइक कुत्ता से टकराई जिससे रोड पर फिसल कर टेंपो में जाघुसा मौके पर मौत

रोड पर कुत्ता आजाने से टैम्पो में जा घुसा मृतक

औरैया। फफूंद थाना क्षेत्र के एक गांव से बाइक से अपनी बहन के यहां जारहा एक युवक कुत्त्ते से टकराने के वाद टैम्पो में जाघुसा जिससे युवक की मौके पर ही मृत्यु होगई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुची पुलिस ने मृतक की जेब मे निकले आधार कार्ड से उसकी पहचान करके स्वजनों को जानकारी दी। सूचना पर पहुचे स्वजनों का रोरोकर बुरा हाल है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना क्षेत्र के गांव खानपुर फफूंद निवासी दीपक सिह का 27 वर्षीय पुत्र विवेक मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है। रविवार की सुबह अपनी बाइक से इटावा अपनी बहन शीतल के यहां जारहा था,

यह भी देखें : आनलाइन क्लासेज से बच्चों में सर दर्द और चिड़चिड़ेपन का खतरा

जैसे ही वह फफूंद बाबरपुर मार्ग पर स्थित केशमपुर गांव में स्थित सहकारी संघ के सामने पहुचा तभी वहां से रोड पर कुत्ता अचानक आगया बाइक कुत्ता से टकरा गई जिससे फिसलते हुये बाबरपुर मार्ग की तरफ से आरहे टैम्पो से टकरा गया। जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। गांव वालों के देखने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी घटना स्थल पर पहुची पुलिस ने जांच पड़ताल की और मृतक की जेब से निकले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त हुई। जिसके वाद स्वजनों को जानकारी दी गई। जानकारी होते ही मौके पर पहुचे स्वजनों का रो रो कर बुराहाल था।
मृतक की शादी विगत चार वर्ष पूर्व पत्नी नेहा से हुई थी, मृतक के तीन वर्षीय एक पुत्री दिव्यांशी है।
मृतक दो भाई थे, जिसमे सबसे बड़ा था।

यह भी देखें : नहर में अज्ञात का मिला क्षत-विक्षत शव नहीं हुई शिनाख्त

हैलमेट के उड़े परख ख्च्चे

मृतक का विवेक का जब एक्सीडेंट हुआ तो वह जो हैलमेट लगाए था। उसके परखच्चे उड़ गये। हैलमेट के कई टुकड़े होने से वहां पर मौजूद लोगों ने कहा की अगर अच्छी क्वालटी का हैलमेट होता तो शायद उसकी जान नही जाती। इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक जीवाराम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक अपनी बहन के यहां जारहा था।

Exit mobile version