Site icon Tejas khabar

आनलाइन क्लासेज से बच्चों में सर दर्द और चिड़चिड़ेपन का खतरा

आनलाइन क्लासेज से बच्चों में सर दर्द और चिड़चिड़ेपन का खतरा

आनलाइन क्लासेज से बच्चों में सर दर्द और चिड़चिड़ेपन का खतरा

सहारनपुर । कोरोना काल के दौरान शुरू हुये आनलाइन क्लासेज के प्रचलन के बीच चिकित्सकों ने बच्चों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव के प्रति अभिभावकों को सचेत किया है। दरअसल, सहारनपुर जिला प्रशासन ने कांवड़ यात्रा के मद्देनजर आठ से 16 जुलाई के बीच स्कूलों की छुट्टियां घोषित की है। इसके बावजूद कई निजी विद्यालय आनलाइन क्लासेज ले रहे हैं ।

यह भी देखें : किन्नर समाज ने निकाली भव्य शोभा यात्रा, चेयरमैन सहित सामाजिक संगठनों ने किया यात्रा का फूलो से स्वागत

जिले में जानेमाने नेत्र रोग विशेषज्ञ डा केशव स्वामी ने कहा कि आन लाइन क्लासेज में अधिकतर बच्चे मोबाइल फोन का उपयोग करते हैं जिससे उन्हे सिर दर्द की समस्या का सामना करना पड़ सकता है जिसके समय के साथ स्थायी होने का खतरा बना रहता है। मोबाइल फोन पर छह सात घंटे क्लासेज होने से बच्चों में दृष्टि सम्बन्धी समस्याएं पैदा हो सकती है। ऐसे मे बच्चों में चिचिडापन, एकाग्रता की कमी दोष पैदा हो सकते है।
चिकित्सक की सलाह थी कि जिला प्रशासन को घोषित अवकाश के दौरान आन लाइन क्लासेज के प्रचलन पर रोक लगाने की जरूरत है वहीं अभिभावकों को भी संबधित स्कूल प्रशासन पर दवाब बनाना चाहिये।

Exit mobile version