Home » ठाकुर जी की छठी उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया, बधाई गीतों पर थिरकते नजर आए युवा

ठाकुर जी की छठी उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया, बधाई गीतों पर थिरकते नजर आए युवा

by
ठाकुर जी की छठी उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया
ठाकुर जी की छठी उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया

भगवान राधा वल्लभ लाल का किया गया आकर्षक श्रंगार

इटावा। शहर के छैराहा स्थित वृंदावन धाम श्री राधा वल्लभ मंदिर पर शनिवार को ठाकुर जी का छठी उत्सव हर्षोल्लास के साथ परंपरागत ढंग से मनाया गया। इस मौके पर लड्डू गोपाल जी के लिए पालना भी डाला गया जिसमें विराजमान भगवान को भक्तों ने बारी-बारी से झुलाया। बधाई गीतों की मंदिर में धूम रही जिन पर श्रद्धालु खूब थिरके। लड्डू गोपाल व राधाबल्लभ लाल महाराज के जय घोष से मंदिर परिसर व आसपास का क्षेत्र गुंजायमान रहा।
श्री राधा वल्लभ मंदिर पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी से षष्टम दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव की शुरुआत हो गई थी।

यह भी देखें : व्यापार मण्डल ने शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर किया प्रधानाचार्यो को सम्मानित

पहले दिन भगवान का पॉच मन पंचामृत से अभिषेक किया गया था। वही दूसरे दिन हर्षोल्लास के साथ नंदोत्सव मनाया गया था। इसके अलावा प्रतिदिन मंदिर में बधाई गीतों का सिलसिला जारी रहा। शनिवार को ठाकुर जी के छठी उत्सव की तैयारियां सुबह से ही शुरू हो गई थी। तेजस खबर से बातचीत में महंत गोस्वामी प्रकाश चंद महाराज ने भगवान राधा वल्लभ लाल महाराज का जहां आकर्षक श्रंगार किया गया था वही लड्डू गोपाल को भी सजाया गया था। उनके लिए मंदिर परिसर में विशेष पालना भी डाला गया था इस पालने को फूलों और गुब्बारों से सजाया गया था।

यह भी देखें : डेढ़ करोड़ के गांजे सहित दो तस्कर गिरफ्तार, गांजा कोरापुट उडीसा राज्य से लाकर आगरा में बेंचा जाता था ,526 किग्रा अवैध गांजा हुआ बरामद

पालने में विराजमान लड्डू गोपाल की छवि देखते ही बन गई थी हर कोई भक्त भगवान के पालनें को झुलाना चाहता था। बारी बारी से भक्तों ने भगवान को पालने में झुलाया। इतना ही नहीं विभिन्न प्रकार के खिलौनों के साथ अन्य कई प्रकार के सामान भी भक्तों ने बाल गोपाल को अर्पित किए।
मंदिर परिसर में भजन कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें महिलाओं के द्वारा जन्म बधाइयां गायी गई। जन्म बधाईयों पर महिलाएं व बच्चे खूब थिरके। वही गायक आशीष हरिवंशी व प्रदीप हरिवंशी के भजनों पर भी भक्त झूमते रहे।

यह भी देखें : राज्यपाल ने महिला शिकायतकर्ताओ के प्रति पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल,महिला सशक्तिकरण पर दिया जोर

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News