फर्रुखाबाद । उत्तर प्रदेश में पूर्वोत्तर रेलवे के फर्रुखाबाद जंक्शन- कानपुर अनवरगंज रेल खंड के मध्य कन्नौज जिले के अरौल मकनपुर स्टेशन पर समीपस्थ में परंपरागत रूप से लगने वाले उर्स मेले में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं के लिए 29 नवंबर से 03 दिसम्बर तक आठ एक्सप्रेस ट्रेनों के दो-दो मिनट के अस्थाई ठहराव किए गए ।
यह भी देखें : आज के बच्चे कल देश का भविष्य, उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें शिक्षक – बीईओ
यह जानकारी शनिवार को पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर मंडल रेल प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि रेल प्रशासन ने अरौल मकनपुर रेलवे स्टेशन पर समीप में परंपरागत रूप से आयोजित होने वाले उर्स कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आने- जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए कानपुर अनवरगंज- कासगंज के मध्य चलने वाली एक्सप्रेस 15037/15038 व भिवानी- दिल्ली वाया फर्रुखाबाद होकर कानपुर- प्रयागराज केमध्य चलने वाली
यह भी देखें : जिलाधिकारी ने सहायल थाने पर आयोजित समाधान दिवस में आए आवेदकों से आवेदन लेते हुए उनकी समस्याओं का सुना
14723(14117)/14724(14118)व छपरा- फर्रुखाबाद के मध्य चलने वाली 15083/15084 तथा जयपुर- गोमती नगर के मध्य चलने वाली 19715/19716 आठ एक्सप्रेस ट्रेनों का दो-दो मिनट का अस्थाई ठहराव 29नवंबर-03 दिसंबर तक घोषित किया गया है।
इधर अरौल मकनपुर उर्स में आने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेल प्रशासन द्वारा अस्थाई ठहराव दिए जाने पर पूर्वोत्तर रेलवे इंज्जत नगर मंडल रेल सलाहकार समिति सदस्य विपिन बिहारी सक्सेना ने हार्दिक बधाई व्यक्त की ।