Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया रामगढ़ में टैम्पो चालकों ने किया रोड जाम

रामगढ़ में टैम्पो चालकों ने किया रोड जाम

by
रामगढ़ में टैम्पो चालकों ने किया रोड जाम
रामगढ़ में टैम्पो चालकों ने किया रोड जाम

दिबियापुर। क्षेत्र के रामगढ़ में बिधूना तिराहे पर रविवार को लगभग दो दर्जन टैम्पो चालकों ने रोड जाम कर दिबियापुर बिधूना जाने वाली बसों को रोका , और बस चालको के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। टैम्पो चालको ने करीब एक घण्टा जाम लगाया। सूचना पर पहुंची हरचंदपुर पुलिस ने टैम्पो चालको को समझा बुझाकर जाम को खुलवाया।

यह भी देखें : तमंचे के बल पर जिप्सी सवार बदमाशों ने बस में मारपीट कर नगदी व मोबाइल लूटे

वही टैम्पो चालको का आरोप है, कि बस चालक व परिचालक आए दिन हम लोगों के साथ मारपीट करते हैं। हम लोगो को टैम्पो में सवारी नही भरने देते। करीब एक घण्टा बाद पहुचीं चौकी हरचंदपुर की पुलिस ने जाम खुलवाया। मालूम हो कि यह स्थिति केवल रामगढ़ में ही नही सभी जगह है जहां सवारी भरने को लेकर बस व टेम्पू चालको में झड़प ,मारपीट न होती हो जिससे यात्री परेशान होते हैं ।

You may also like

Leave a Comment