Home » फेसबुक पर फोटो वायरल करने से आहत किशोरी ने फांसी लगाई

फेसबुक पर फोटो वायरल करने से आहत किशोरी ने फांसी लगाई

by
फेसबुक पर फोटो वायरल करने से आहत किशोरी ने फांसी लगाई

फेसबुक पर फोटो वायरल करने से आहत किशोरी ने फांसी लगाई

इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के भर्थना इलाके में फेसबुक पर अश्लील फोटो वायरल होने से क्षुब्ध होकर एक किशोरी ने बुधवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने बताया कि किशोरी ने अपनी अश्लील फोटो वायरल होने से दुखी होकर आत्महत्या कर ली है। मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक भर्थना विजय सिंह को सौंपी गई है । इसके अतिरिक्त सर्विलांस टीम को सक्रिय किया गया है। दोनो टीमो को वास्तविकता पता करके कार्यवाही करने के निदेश दिये गये है । किशोरी के परिजनो ने पहले ही अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाने में शिकायत की थी।

यह भी देखें : इटावा में ट्राला पलटने से बाइक सवार फफूंद निवासी दंपत्ति की मौत

तहरीर देकर बताया था कि उसके पास एक एंड्रायड फोन है, जिस पर वह अपनी फेसबुक आईडी चलाता है। उसके ही गांव का युवक फर्जी आईडी बनाकर उसकी बहन की अश्लील फोटो उसकी फेसबुक पर भेजकर परेशान कर रहा है।युवक की इस हरकत से बहन सहित अन्य स्वजन को मानसिक पीड़ा का सामना करना पड़ रहा है । इस शिकायत के बाद पुलिस जांच कर आरोपित पर कार्रवाई करती, उससे पहले ही किशोरी ने फंदा लगाकर जान दे दी। खुदकुशी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है।

यह भी देखें : शिवपाल के हस्तक्षेप से सैफई मेडिकल यूनीवसिर्टी के कर्मियों का धरना खत्म

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News