Site icon Tejas khabar

औरैया में बिजली गिरने से किशोर की मौत

औरैया में बिजली गिरने से किशोर की मौत

औरैया में बिजली गिरने से किशोर की मौत

औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के दिबियापुर क्षेत्र में मंगलवार को बिजली गिरने से आम के पेड़ के नीचे खड़े एक किशोर की मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि थाना दिबियापुर क्षेत्र के गांव मडनई के मजरा अड्डा धीरपुर निवासी गुड्डू सिंह गौर गांव के पास ही स्थित अपने खेत की निजी ट्रेक्टर से जुताई करने गये थे। उनके साथ में 13 वर्षीय पुत्र चंदन सिंह भी था जबकि मधवापुर निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रवीन सिंह (50) पास में ही स्थित अपने खेत पर काम कर रहा था।

यह भी देखें : सर पर ईट लगने से महिला की मौत

दोपहर में अचानक तेज बारिश होने लगी। भीगने से बचने के लिए गुड्डू सिंह ट्रैक्टर खड़ा कर चंदन के साथ आम के एक पेड़ के नीचे खड़ा हो गया वहीं पर प्रवीन सिंह पहुंच गया। इस बीच तेज आवाज के साथ चंदन और प्रवीन पर बिजली गिरी जिससे चंदन बेहोश गया जबकि प्रवीन गंभीर रूप से घायल हो गया। गुड्डू सिंह ने चिल्लाते हुए आवाज लगाई जिसे सुन कर गांव के लोग दौड़े और चंदन व प्रवीन को तत्काल कार से लेकर पीएचसी कंचौसी पहुंचे जहां डाक्टर ने चंदन को मृत घोषित कर दिया जबकि प्रवीन को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

Exit mobile version