Site icon Tejas khabar

जहरीले कीड़े के काटने से हुई किशोर की मौत–

जहरीले कीड़े के काटने से हुई किशोर की मौत--

जहरीले कीड़े के काटने से हुई किशोर की मौत--

रुरुगंज | कुदरकोट थाना क्षेत्र के गांव पटियात निवासी 12 वर्षीय आदित्य उर्फ झुन्नू पुत्र प्रवीण सविता बुधबार को अपने दोस्तों के साथ गांव के पास से निकले बंबे में नहाने गया था। नहाने के बाद घर आते समय उसके पैर में किसी कीड़े द्वारा काट लिया गया। घर आकर उसने किसी को यह बात नही बताई और घर के बाहर खड़ी एक कार में बैठ गया। यहां उसकी हालत बिगड़ गई और उसके मुंह से झाग निकलने लगा।

यह भी देखें : इटावा में ट्रैक्टर एजेंसी संचालक के बेटे ने की आत्महत्या

काफी देर तक जब वह घर नही पहुचा तो स्वजन परेशान हुए और आसपास देखा तो झुन्नू कार में बैठा दिखा उसके मुह से झाग निकलते देख स्वजन परेशान हो गए, आनन-फानन में यह सूचना गांव में फैल गई। स्वजन किशोर को लेकर इटावा जिला अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सको द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। मौत की खबर सुनकर गांव में कोहराम मच गया। किशोर आदित्य के परिवार में माता-पिता सहित दो भाई व बहिन है। स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्वजनों द्वारा मृत किशोर आदित्य का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया गया। दोपहर को गांव में किशोर का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Exit mobile version