Site icon Tejas khabar

इटावा में ट्रैक्टर एजेंसी संचालक के बेटे ने की आत्महत्या

इटावा में ट्रैक्टर एजेंसी संचालक के बेटे ने की आत्महत्या

इटावा में ट्रैक्टर एजेंसी संचालक के बेटे ने की आत्महत्या

इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र में ट्रैक्टर एजेंसी के संचालक के पुत्र ने गोली मार आत्महत्या कर ली।
पुलिस अधीक्षक नगर कपिल देव सिंह ने बुधवार को बताया कि फ्रेंड्स कालोनी इलाके के अशोक नगर में निखिल उर्फ रवि नाम के शख्स ने अपने घर की दूसरी मंजिल पर बाथरूम में गैर कानूनी पिस्टल से गोली मार कर आत्महत्या कर ली है।

यह भी देखें : फाइलेरिया उन्मूलन के लिए जरूरी दवा का नियमित सेवन – डॉ राकेश

आत्महत्या के सटीक कारणों का पता नहीं चल सका है मगर इस जघन्य कृत्य के बीच नवविवाहित दंपत्ति के बीच अनबन की बात सामने आ रही है। निखिल की शादी 20 मई को अंजली से हुई थी। अंजलि मूल रूप से मैनपुरी के किशनी के पहाड़पुरा रहने वाली है। परिजन घायल युवक को पहले निजी नर्सिंग होम लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद जिला मुख्यालय के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय लेकर आया गया। इसी बीच पुलिस अधिकारियों को अस्पताल से इस घटना की जानकारी मिली।

Exit mobile version