Site icon Tejas khabar

लारा दत्ता की वेबसीरीज रणनीति बालाकोट एंड बियॉन्ड का टीजर रिलीज

लारा दत्ता की वेबसीरीज रणनीति बालाकोट एंड बियॉन्ड का टीजर रिलीज

लारा दत्ता की वेबसीरीज रणनीति बालाकोट एंड बियॉन्ड का टीजर रिलीज

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री लारा दत्ता की वेबसीरीीज रणनीति बालाकोट एंड बियॉन्ड का टीजर रिलीज हो गया है। लारा दत्ता लंबे समय के बाद सिल्वर स्क्रीन पर नजर आयेगी । लारा दत्ता की वेब सीरीज रणनीति बालाकोट एंड बियॉन्ड का टीजर रिलीज हो गया है।यह वेबसीरीज वर्ष 2019 में हुई बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है।

यह भी देखें : गूगल ने श्रीदेवी को उनकी 60वीं जयंती डूडल बनाकर दी श्रद्धांजलि

लारा ने टीजर शेयर करते हुए लिखा,रणनीति बालाकोट एंड बियॉन्ड। रियल इंसिडेंट्स से इंस्पायर्ड एक नई सीरीज जल्द आ रही है। इस टीजर में देख सकते हैं कुछ बर्फीली जगहों पर एक के बाद एक कई लड़ाकू विमान आसमान पर नजर आ रहे हैं। इसी के साथ वीडियो के बैकग्राउंड में एक शख्स की आवाज है जो कह रहा है कि, ये एक नया रण है और इसे जीतने के लिए एक नई रणनीति की जरूरत है।

Exit mobile version