मैनपुरी । उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले के भोगांव क्षेत्र में गुरुवार को एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के भोगांव कस्बे में संविदा पर कार्यरत शिक्षक हेमराज (42) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शिक्षक देवरिया के एक इंटर कॉलेज में संविदा पर कार्य करते थे और 15 दिन पूर्व वे अपने घर आए थे।
यह भी देखें : मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने दो एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
आज सुबह भोगांव में रेलवे क्रॉसिंग के निकट स्थित अपने आवास से अपने मूल गांव हरगनपुर जा रहे थे कि रास्ते में देवीपुर नहर पुलिया के निकट उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई । उन्होने बताया कि हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने मौके का निरीक्षण किया। पुलिस हर पहलू पर जाँच कर रही है।