इटावा शैक्षिक क्रांति के अग्रदूत बनकर जनपद इटावा में उभरे एसएमजीआई और डीपीएस इटावा के चैयरमेन विवेक यादव और उनकी धर्मपत्नी प्रीती यादव ने एक साथ डॉक्टरेट ‘पीएचडी’ की डिग्री हासिल कर जिले के आंगुलियों पर गिनने वाले उन दंपत्तियों की सूची में अपना नाम शामिल कर लिया है,जो कि दोनों ही डॉक्टरेट डिग्री उपाधि से विभूषित हैं। सोमवार को महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी ,लखनऊ द्वारा आयोजित यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में दोनों को क्रमशः डॉक्टरेट ऑफ़ फिलॉस्फी की उपाधि प्रदान की गई । उ.प्र. सरकार के विज्ञान,प्रौद्योगिकी
यह भी देखें: इटावा के व्यापारियों ने डीएम से मिलकर 3 सितंबर को व्यापारी दिवस घोषित करने की मांग उठाई
,इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री अजित सिंह पाल, महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, लखनऊ के चांसलर अजय कुमार श्रीवास्तव और डॉ. एम.एल.बी.भट्ट, पूर्व कुलपति, किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ने संयुक्त रूप से दोनों को “डॉक्टरेट ऑफ फिलॉस्फी” डिग्री प्रदान की। सन 2018 से इस यूनिवर्सिटी में अंग्रेजी विषय के टॉपिक “अ स्टडी ऑफ सेलेक्टेड इंडियन से इंग्लिश यंग एडल्ट लिटरेचर फ्रॉम ए शोशल कॉग्निटिव पर्सपेक्टिव” पर पंजीकृत विवेक यादव के शोध प्रबंध पर उन्हें यह डिग्री प्रदान गयी गई है। उन्होंने डॉ प्रतिमा,एसोसिएट प्रोफेसर, आर.बी.एस. इंजीनियरिंग टेक्निकल कैम्पस,आगरा के मार्गदर्शन में उक्त टॉपिक पर शोध कार्य पूर्ण किया है I
यह भी देखें: संदिग्धावस्था में भरथना क्षेत्र में मिला युवक का शव,जेब में मिले 18 हजार नकद
वहीं उनकी धर्म पत्नी 2018 बैच की ही प्रीति यादव को भी शिक्षाशास्त्र में प्रो.(डॉ) हलधर यादव, प्रोफ़ेसर, महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ़ इफॉर्मेशन & टेक्नोलॉजी, लखनऊ के मार्गदर्शन में उनके शोध टॉपिक “एवलूशन ऑफ अंडरस्टैंडिंग एंड माइंडसेट टुवार्डस आईसीटी अबाउट लर्निंग आईसीटी स्किल्स एमंग बीएड ट्रेनीज” पर पीएचडी प्रदान की गई है। विदित हो कि, श्रीमती प्रीति यादव इस समय एसएमजीआई की वाइस चेयरपर्सन भी हैं। विवेक यादव व उनकी धर्मपत्नी प्रीती यादव को डॉक्टरेट डिग्री मिलने पर पर उनके इष्ट मित्रों,शुभचिंतकों व शिक्षा जगत के सभी मनीषियों ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है।