Tejas khabar

संदिग्धावस्था में भरथना क्षेत्र में मिला युवक का शव,जेब में मिले 18 हजार नकद

संदिग्धावस्था में भरथना क्षेत्र में मिला युवक का शव,जेब में मिले 18 हजार नकद

संदिग्धावस्था में भरथना क्षेत्र में मिला युवक का शव,जेब में मिले 18 हजार नकद

इटावा। जिले के जसवंतनगर थाना क्षेत्र निलोई के एक युवक का शव भरथना क्षेत्र में संदिग्धवस्था में मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के पेंट की जेब से लगभग साढे 18 हजार रुपए मिले हैं। सूचना पर एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह व फोरेंसिक टीम ने पहुँचकर जांच पड़ताल की है। भरथना थाना क्षेत्र के अंतर्गत घमुरिया-ज्ञानपुर मार्ग पर डीएफसीसी लाइन के पुल के पास शनिवार की सुबह करीब साढे पांच बजे एक व्यक्ति का शव पड़े होने की ग्रामीणों की सूचना पर कोतवाल केएल पटेल आदि पुलिसकर्मियों ने पहुँचकर मृतक के पास से मिले आधार कार्ड से श्यामबाबू 45 पुत्र रूपलाल निवासी निलोई जसवंत नगर के रूप में शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी।

यह भी देखें: दशलक्षण पर्व पर जैन मंदिर नशिया जी पर उमड़ रहा श्रद्धालुओं का सैलाब

मृतक के पेंट की जेब से लगभग साढे 18 हजार रुपए व एटीएम कार्ड मिला, एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने भी पहुँचकर घटना के सबंध परिजनों व ग्रामीणों से पड़ताल की वहीं फोरेंसिक टीम द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास जांच की गई।पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुचें मृतक के भाई गोरेलाल ने बताया कि श्यामबाबू पल्लेदारी का काम करता था, पिछले माह अगस्त में अपने हिस्से का खेत का बैनामा किया था तब से घर से लापता है। श्यामबाबू की पत्नी कई वर्ष पहले घर छोड़ कर चली गई थी उसके कोई संतान नही है। कोतवाल के एल पटेल ने बताया कि संदिग्धअवस्था मे मिले व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। परिजनों से पड़ताल से पड़ताल की जा रही है मृतक की आसपास गांव में रिश्तेदारी भी थी। पोस्टमार्टम व फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

यह भी देखें: इटावा के व्यापारियों ने डीएम से मिलकर 3 सितंबर को व्यापारी दिवस घोषित करने की मांग उठाई

Exit mobile version