फर्रूखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रूखाबाद जिले के मऊदरवाजा थाना क्षेत्र में दो बालिकाओं को जहर खिलाकर मारने वाले शिक्षक पिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि थाना मऊदरवाजा के बहादुरगंज में रहने वाले 38 वर्षीय सुनील उर्फ धर्मेन्द्र का शव सुबह कमरे में फांसी पर लटका हुआ देखा गया। धर्मेन्द्र की सात वर्षीय बेटी शगुन व 11 वर्षीय बेटी श्रृष्टि के भी शव पास ही में चारपाई पर मिले।
यह भी देखें: नौ स्थानों पर सौर ऊर्जा से बचने लगे रेलवे के सालाना 34 लाख रुपये
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुॅची और प्राईवेट शिक्षक सुनील के शव को फांसी के फन्दे से नीचे उतरवाया और दोनों बेटियों के शवों को अपने कब्जे में ले लिया। इसी दौरान मिले एक सुसाइड नोट में आत्महत्या करने वाले सुनील ने लिखा था कि पत्नी प्रिया के कई महीने पहले गुजर जाने के बाद वह तनाव में रहता था। इसी को लेकर उसने अपनी दोनों बेटियों को जहर खिलाकर मार डाला और बाद में कल गुरूवार को रात में खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल फतेहगढ़ को भिजवा दिया है।