Tejas khabar

बिना ब्रांडेड खाद्य पदार्थों को करे करमुक्त

बिना ब्रांडेड खाद्य पदार्थों को करे करमुक्त

बिना ब्रांडेड खाद्य पदार्थों को करे करमुक्त

इटावा। उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उ.प्र. के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन ने नई मंडी में व्यापार मंडल के पदाधिकारियो के साथ बैठक कर देश के प्रधानमंत्री एवं वित्तमंत्री से मॉग करते हुये कहा बिना ब्राण्ड वाले खाने पीने के समान को कर से मुक्त रखा जाए साथ ही किसी भी सूरत में इसको पाँच प्रतिशत कर के दायरे में न लाया जाये। जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित ने कहा अगर लोकल उत्पादों पर टैक्स लगाया जाता है तो इसका असर करोड़ो लोगो पर पड़ेगा, टैक्स स्लैब में बदलाब से पहले व्यापारियों से सलाह मशविरा लिया जाये। वर्तमान परिस्थितियों में आवश्यक है जीएसटी कर के नये कानूनो एवं नियमो की दुबारा समीक्षा की जाये। महामंत्री आकाशदीप जैन ने कहा जीएसटी काउंसलिंग की बैठक में अनब्रांडेड, अरहर दाल, गेहूं, चना आदि उपयोग में आने वाली वस्तुओं पर पाँच प्रतिशत कर, मण्डी समिति में अनाज पर फूड लाइसेंस की अनिवार्यता को वापस लिया जाये साथ ही रोटी, कपड़ा और मकान आम लोगो की जरूरत की वस्तुए है

यह भी देखें: 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को आज से लगेगी निशुल्क प्रीकाशनरी डोज

अगर इन पर टैक्स लगाया गया तो इसका सीधा असर देश के 130 करोड़ लोगों पर पड़ेगा जो पहले से ही मंहगाई की मार से दबे हुये है। जिला कोषाध्यक्ष क़ामिल कुरैशी ने कहा वेयर हाउस में रखे जाने वाले कृषि उत्पाद एवं एक हजार रुपये तक होटल के कमरों पर प्रस्तावित 12 प्रतिशत जीएसटी एवं अस्पतालों के बेड लगाए गये पाँच प्रतिशत कर को वापस लिया जाये। मांग करने वालो में शहर अध्यक्ष रजत जैन, युवा जिलाध्यक्ष पावेन्द्र शर्मा, नई मंडी अध्यक्ष प्रदीप आढ़तिया, महिला प्रदेश संगठन मंत्री विमला यादव, महिला जिला महामंत्री अनीता शर्मा, महिला शहर अध्यक्ष किरन सोनी, युवा शहर अध्यक्ष शीबू तौकीर, उधोग मंच अध्यक्ष भारतेन्द्र नाथ भारद्वाज, मोटर यूनियन अध्यक्ष रफत अली खान, उपाध्यक्ष अशोक जाटव, अब्दुल अंसारी, बिक्कू यादव, रियाज अहमद, रीना जैन, अर्चना कुशवाहा, कमलेश जैन, शेख आफताब, रेनू शुक्ला, अभय टण्डन, राजेश यादव, राहत हुसैन रिजवी, सरदार मनदीप सिंह, मु.अनीस सभासद, सौरभ दुबे, जैनुल आब्दीन राइन, लखन सोनी, अम्बुज त्रिपाठी, सर्वेश जोशी, पंकज शर्मा, इस्तियाक कुरैशी, अतुल बजाज, राजीव यादव, राजेश पोरवाल, कुलदीप शर्मा, अनिल दिवाकर, ऋषि पोरवाल, संजय वर्मा आदि प्रमुख हैं।

यह भी देखें: इटावा के सैफई क्षेत्र में पूर्व प्रधान की जमीन के विवाद में कुल्हाड़ी से काट कर हत्या

Exit mobile version