Tejas khabar

घरों में झंडा उतारकर धरोहर के रूप में रखे – जिलाधिकारी

घरों में झंडा उतारकर धरोहर के रूप में रखे - जिलाधिकारी

घरों में झंडा उतारकर धरोहर के रूप में रखे – जिलाधिकारी

ककोर। मंगलवार को जिला मुख्यालय के क्लेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता कर कहा की आजादी के अमृत महोत्सव में जो एक सप्ताह के कार्यकमो का कल समापन समारोह गेल गांव में होगा । उन्होंने जनपदवासियों से अपील कर कहा की पूरे जनपदवासियों ने अपने भवन ,दुकानों पर तिरंगा फहराकर हमारे देश के प्रधानमंत्री व उप्र के मुख्यमंत्री की सोच को साकार रूप दिया उसके लिए सभी को बधाई दी । और सबसे ज़रूरी यह है कि घरों में झंडा कल जैसे ही उतारे तो उसका सम्मान कर आजादी के अमृत महोत्सव के यादगार के धरोहर के रूप में घर में रख ले।

यह भी देखें: दिबियापुर में श्री राम युवा सेना के नेतृत्व में निकाली तिरंगा रैली

इसका उपयोग गलत जगह न करे अगर किसी को भी झंडा कही मिल जाए तो गलत सोच न लाकर उसे अपने पास रख ले तिरंगा का सम्मान करे। प्रेस वार्ता के दौरान अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान,उपजिलाधिकारी औरैया मनोज कुमार सिंह तहसीलदार रणधीर सिंह सहित अन्य अधिकारी व प्रशासनिक कर्मचारी मौजूद रहे । उधर आजादी के अमृत महोत्सव की बेहतरीन कवरेज करने पर पत्रकारों को शील्ड व शाल भेटकर जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी ने सम्मानित किया।

 

Exit mobile version