औरैया। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने आगामी नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2022 के सकुशल शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए मतदाता सूची सहित अन्य कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी कार्य समयबद्धता के साथ पूर्ण किए जाएं। जिससे किसी प्रकार की कोई हड़बड़ी न हो और कार्य सही तरीके से संपन्न हो सके। उन्होंने मतदाता सूची में नाम जोड़ने, काटने तथा त्रुटि रहित किए जाने हेतु बी.एल.ओ. की ड्यूटी में तैनात अध्यापकों द्वारा सामग्री प्राप्त न करने वाले अध्यापकों को तत्काल निलंबित करने की कार्यवाही के निर्देश जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य अतिमहत्वपूर्ण कार्य है, इसमें किसी भी स्तर पर किसी भी प्रकार की शिथिलता/ लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
यह भी देखें: 33 केवी मेन लाइन के खम्बे पर गिरी आकाशीय बिजली, 4 इंसुलेटर क्षतिग्रस्त
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मतदाता सूची को पारदर्शिता के साथ पूर्ण किया जाए, जिससे किसी को भी शिकायत का अवसर न मिले और निर्वाचन के दौरान कोई मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहने पाए। उन्होंने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि बी.एल.ओ. के कार्य की प्रतिदिन समीक्षा की जाए, जिससे कार्य के प्रगति की जानकारी मिल सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने, काटने आदि का कार्य स्थलीय भ्रमण कर किया जाए, जिससे कोई गलत नाम जोड़ने एवं कटने से बचा जा सके। उन्होंने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्रों के मृतकों के नाम की सूची संबंधित सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध करा दें ताकि मतदाता सूची से उनका नाम हटाया जा सके। मतदान केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश उप जिलाधिकारी व तहसीलदार को देते हुए कहा कि ऐसे बूथ/ केंद्र जो बदलने लायक हों सूची सहित उपलब्ध कराएं ताकि बदलने/बढ़ाए जाने की कार्यवाही समयान्तर्गत सम्भव हो सके।
यह भी देखें: शहर में ताबड़तोड़ चोरी की वारदातें
उन्होंने निर्वाचन कार्य हेतु नामित प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अभी से अपने-अपने कार्यों को भली-भांति समझ ले और उनके संबंध में की जाने वाली कार्यवाही को समय रहते प्रारंभ कर दें, जिससे कार्य में कोई विलंब न हो। उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी निर्धारित की गई है उसको गंभीरता से लेते हुए एवं सतर्कता से निभाएं जिससे किसी प्रकार की कोई त्रुटि न हो पाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) महेंद्र पाल सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्र०) अब्दुल बासित, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर रमेश यादव, उप जिलाधिकारी सदर, उप जिलाधिकारी अजीतमल, उप जिलाधिकारी बिधूना, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी, जिला पूर्ति सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।