Tejas khabar

शहर में ताबड़तोड़ चोरी की वारदातें

शहर में ताबड़तोड़ चोरी की वारदातें

शहर में ताबड़तोड़ चोरी की वारदातें

औरैया कोतवाली क्षेत्र के सदर बाजार इलाके में देर रात लगातार हो रही बारिश का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने अलग-अलग तीन दुकानों के शटर का ताला तोड़कर लाखों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे दी है ।चोरी की घटना के बाद सुबह व्यापार मंडल के नेताओं व व्यापारियों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस द्वारा की जा रही गस्त की कार्रवाई पर सवालिया निशान खड़े करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है ।तस्वीरों में देख सकते हैं आप अलग-अलग तीन दुकानों के सटर को तोड़कर चोरी को अंजाम दिया गया है ।

यह भी देखें: रिश्ते निभाने की संजीदगी कोई मुलायम से सीखे, राह चलते लोगों को बनाया नेता

व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष बबलू बाजपेई ने बताया है ,कि पहले भी कई बार चोरी की घटनाएं हुई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है ।देर रात तीन से चार दुकानों में चोरी की घटना की सूचना मिली है अब तक तीन दुकानों में चोरी हो चुकी है ।जबकि पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। जहां घटनास्थल का जायजा लिया जा रहा है ।

Exit mobile version