कानपुर: कानपुर के बिकरू गांव में हुए 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद से ही चौबेपुर थाना चर्चाओं में आया था। अब एक बार फिर चौबेपुर थाना चर्चा का विषय बना हुआ है। और वजह है बिकरू कांड का मुख्य आरोपी विकाश दुबे। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक पुजारी हवन कराते हुए नजर आ रहे हैं इस हवन में कुछ पुलिसकर्मी वर्दी में तो वहीं कुछ सादे ड्रेस में पुजारी के साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो चौबेपुर थाने की है जहां पर विक्रम कांड में 8 पुलिसकर्मियों के हत्या का मुख्य आरोपी विकास दुबे के हत्या के बाद थाने का शुद्धीकरण किया जा रहा है।
वायरल वीडियो को लेकर एक बार फिर चौबेपुर थाना चर्चा का विषय बना हुआ है। कहा जा रहा है कि बिकरू कांड में 8 पुलिसकर्मियों की शहादत और गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद थाने का शुद्धिकरण किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर इस बात की भी चर्चा है कि विकास दुबे के भूत को भगाने के लिए यह पूजा की जा रही है. हालांकि, पुलिस के आला अफसरों का कहना है कि यह रूटीन पूजा है और अक्सर होती रहती है।
यह भी देखें…चीन से तनाव के बीच रक्षामंत्री रूस रवाना
आपको बता दें मंगलवार को कानपुर के चौबेपुर थाना परिसर में हवन पूजा का आयोजन किया गया था मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि यह पूजा थाने के शुद्धिकरण के लिए किया गया। जिसमें पुजारी के साथ पुलिसकर्मियों ने भी हिस्सा लिया। एसपी ने बताया कि थाना परिसर में एक मंदिर है, जहां रूटीन पूजा होती रहती है। इसके पीछे कोई विशेष कारण नहीं था। उन्होंने बताया कि किसी भी फरियादी को हवन होने तक इंतजार करने के लिए नहीं कहा गया।
यह भी देखें…जीतन राम मांझी एक बार फिर एनडीए का हिस्सा बनेंगे
आपको बता दें कि चौबेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिकरू गांव में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या की गई थी इसके मुख्य आरोपी समेत या तो मारे जा चुके हैं या सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं। इसी बात को लेकर थाना चौबेपुर में हवन का आयोजन किया गया था। हालांकि हवन के दौरान फरियादी बाहर खड़े रहे। वहीं, अधिकारी इसे रूटीन पूजा बता रहे हैं।