Home » आखिर गैंगस्टर विकास दुबे मारा गया

आखिर गैंगस्टर विकास दुबे मारा गया

by
आखिर गैंगस्टर विकास दुबे मारा गया
आखिर गैंगस्टर विकास दुबे मारा गया
  • विकास को कानपुर ला रही एसटीएफ की गाड़ी कानपुर के निकट पलटी,
  • पुलिस से हथियार छीन विकास ने की भागने की कोशिश, पुलिस पर की फायरिंग,
  • पुलिस ने भी बचाव में चलाई गोलियां विकास की कमर व सीने में धंसी

कानपुर शुक्रवार सुबह कानपुर के बिकरू गांव में दो जुलाई की रात सीओ समेत 8 पुलिसकर्मियों की हत्या का मुख्य आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे को कानपुर ला रही एसटीएफ टीम की एक गाड़ी पलट गई। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि गाड़ी पलटने के बाद विकास दुबे ने पुलिसकर्मियों से हथियार छीनकर भागने की कोशिश की और वह मुठभेड़ में घायल हो गया, अस्पताल में उसकी मौत होने की खबर आ रही है। हालांकि, पुलिस ने कंफर्म कर दिया है कि वह मारा जा चुका है।

हादसे में गाड़ी में मौजूद एसटीएफ के जवान भी घायल हुए हैं। घायलों को हैलेट अस्पताल पहुंचाया गया है। विकास दुबे को भी अस्पताल लाया गया है। जहां उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है जिस गाड़ी में विकास दुबे था वह गाड़ी कानपुर में एंट्री करते ही पलट गई। गाड़ी में एसटीएफ के जवान मौजूद थे। विकास ने पुलिस से हथियार छीनकर भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग की. पुलिस ने भी बचाव में गोली चलाई गोली विकास के कमर और सीने में लगी जिससे वह घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गयी. इस हादसे में एसटीएफ के जवान भी घायल हुए सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया। बता दें कि विकास दुबे को गुरुवार सुबह मध्य प्रदेश के उज्जैन में पुलिस ने गिरफ्तार किया। एमपी पुलिस ने विकास दुबे को उज्जैन कोर्ट में पेश कर देर शाम यूपी एसटीएफ की टीम को सौंप दिया था।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News