बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बदायूं जनपद के उझानी कोतवाली में तैनात एक सिपाही ने शुक्रवार को छुट्टी ना मिलने पर दारोगा को गोली मार दी। बताया जा रहा है कि सिपाही ने दरोगा को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली। घटना के बाद कोतवाली में हड़कंप मच गया। कोतवाली में मौजूद पुलिस वालों द्वारा आनन-फानन में दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टर ने उनके हालत को गंभीर देखते हुए बरेली रेफर कर दिया है। इस वारदात के बाद कोतवाली में सन्नाटा पसर गया। हर कोई हैरान है कि एक छोटी सी बात को लेकर सिपाही ने इतना बड़ा कदम क्यों उठा लिया।
यह भी देखें…अखिलेश यादव ने भाजपा पर बोला हमला, कहा “यह डबल इंजन वाली नहीं डबल दुर्गति वाली सरकार है”…
मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि घायल दारोगा की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में डीएम एसपी समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा। पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। घटना की जानकारी मिलते ही डीएम व एसपी के हाथ पांव फूल गए।
यह भी देखें…ग्रामीणों ने बतायी मुसिबतों की जमीनी हकीकत, बोले एम्बुलेंस भी नही पहुंच सकती
मिली जानकारी के मुताबिक सिपाही ललित ने 10 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन दिया था। तो वही उसकी 3 दिन की छुट्टी स्वीकृत हुई थी। लेकिन सिपाही ललित को ज्यादा दिन की छुट्टी की जरूरत थी। इसी बात को लेकर दरोगा और सिपाही ललित में कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि सिपाही ललित ने दारोगा को गोली मार दी। और उसके बाद ललित ने खुद को भी गोली मार लिया। बता दे दरोगा की हालत गंभीर बनी हुई है।