कृषि राज्य मंत्री ने नलकूप चालको को बांटे नियुक्ति पत्र, बोले- किसानों की आय दो गुनी करना लक्ष्य
औरैया। प्रदेश की योगी सरकार सभी विभागों से यथासंभव रोजगार देने का प्रयास कर रही है। इसी क्रम में मिशन रोजगार के तहत बुधवार को कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने सदर विधायक रमेश दिवाकर ,जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की उपस्थिति में एनआइसी कार्यालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वर्चुअल कार्यक्रम में जुड़कर जिले के 11 नलकूप चालकों को नियुक्ति पत्र बांटे। इस दौरान उन्होंने कहा कि नलकूप चालकों का कर्तव्य है कि वे सभी किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधा प्रदान करें। उन्होंने नलकूप चालकों को खेती का महत्वपूर्ण अंग बताया। कृषि राज्य मंत्री ने नव चयनित नलकूप चालकों को बधाई देते हुए उन्हें जल संरक्षण की सीख भी दी। मंत्री ने कहा कि सरकार ने पहले ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति की व्यवस्था सुदृढ़ की, और फिर इस किल्लत को दूर किया कि नलकूप हैं, लेकिन बिजली नहीं है।
इसके बाद नलकूप ऑपरेटरों की नियुक्ति की गई। कृषि राज्य मंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करना हमारा लक्ष्य है। खेती-किसानी देश का आधार है। हमारा अन्नदाता किसान है और किसानों के लिए अनेक कार्यक्रम चलाए गए, ताकि उनकी आय दोगुनी की जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार ने नलकूप चालको के चयन की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से की गई है। जिन्होंने मेहनत की उसका सुफल आज चयनितों को मिल रहा है। अब आप सभी का दायित्व है कि पूरी ऊर्जा और लगन के साथ सभी किसानों के खेतों तक जल की उपलब्धता सुनिश्चित करें। हमें एक-एक बूंद जल की कीमत को समझना होगा। इसके उचित संरक्षण को नियोजित करना होगा।