बीआरसी पर कार्यक्रम का आयोजन किया,ली पुरानी पेंशन बहाली की शपथ
दिबियापुर। पुरानी पेंशन के लिये संघर्ष कर रहे कर्मचारियों के संगठन अटेवा द्वारा दिबियापुर स्थित बीआरसी भाग्यनगर पर लाठीचार्ज में शहीद हुए शिक्षक साथी की चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम का आयोजन किया।कार्यक्रम में तमाम शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित हुए और शहीद डॉ रामशीष को माला पहनाकर व कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गयी।इस दौरान सभी पेंशन विहीन शिक्षकों व कर्मचारियों ने पेंशन बहाली तक अनवरत आंदोलन जारी रखने की शपथ ली।
यह भी देखें…एसआरजी एवं एआरपी टीम द्वारा प्रथम यूट्यूब सेशन का किया गया सीधा प्रसारण
सोमवार शाम को श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में तमाम शिक्षक कर्मचारी सम्मिलित हुए।कार्यक्रम में अटेवा जिलाध्यक्ष अमन यादव ने कहा कि अटेवा के कर्मठ साथी शहीद डॉ रामशीष का बलिदान कर्मचारियों द्वारा सदैव याद रखा जाएगा।हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पूरे देश मे कर्मचारी उनको याद कर रहे हैं।उनके बलिदान से पुरानी पेंशन के आंदोलन और संगठन को ऊर्जा मिली है।उनकी भरपायी कभी नहीं की जा सकती है उनको तभी सच्ची श्रद्धांजलि होगी जब पुरानी पेंशन लागू होगी।प्राथमिक शिक्षक संघ के सहार ब्लाक अध्यक्ष अमित पाल ने कहा कि पुरानी पेंशन हमारी प्रमुख माँग है और इससे किसी भी कीमत में समझौता नहीं किया जा सकता।यह आंदोलन बराबर जारी रहेगा।अटेवा ब्लाक अध्यक्ष एरवाकटरा डॉ अरुणेश यादव ने कहा कि डॉ रामशीष कर्मचारियों के लिए अमर हो गए हैं और उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा।
यह भी देखें…बच्चों की शिक्षा में कोई कोताही न बरतें: लाखन सिंह
कानपुर देहात से आये अटेवा पदाधिकारी पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन पाने की अलख प्रत्येक कर्मचारी में जग चुकी है यह जनांदोलन इसके लागू होने तक जारी रहेगा।इस मौके पर प्रवक्ता रामेंद्र कुशवाहा, सीमा पाल, ज्ञान प्रकाश, अरुणेश कुमार, रजनीश कुमार सिंह, देवेन्द्र, गौरव, सचिन, अजय पाल, राजा भाई यादव, लखन सिंह, आरिफ सिद्दीकी, सचिन तिवारी, नेहा अग्निहोत्री, चंद्रकांती यादव आदि मौजूद रहे।