नई दिल्ली: देशभर में लॉक डाउन लगे होने के कारण इस बार ईद पर सलमान खान की कोई भी मूवी रिलीज नहीं हुई। हालांकि सलमान खान ने एक सॉन्ग भाई भाई इस ईद के मौके पर रिलीज किया है। जब से लॉकडाउन लगा हुआ है तब से सुपरस्टार सलमान खान गरीब और जरूरतमंदों की काफी मदद कर रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले ही सलमान खान ने फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले 25 हजार से ज्यादा डेली वेजेस वर्कर्स की आर्थिक सहायता की थी। इसके साथ सलमान खान की संस्था बीइंग हुमन लगातार जरूरतमंदों तक फ़ूड किड्स भी बांट रही है। भाईजान की दरियादिली से हर कोई वाकिफ है। सलमान खान द्वारा किए गए कार्यों को ज्यादातर दूसरों से ही पता चलता है सलमान खान इस बारे में कुछ भी कहने से परहेज करते हैं। हालांकि इस बार ईद के मौके पर भी सलमान खान ने कुछ ऐसा ही किया है।
यह भी देखें…प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने में जुटे सोनू सूद, क्रिकेटर शिखर धवन ने भी किया सैल्यूट
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान गरीब और जरूरतमंदों की मदद करने में कभी पीछे नहीं हटते हैं। हालांकि सलमान खान कभी इस बात का दिखावा नहीं करते हैं। लॉक डाउन की वजह से इस बार सभी की ईद फीकी रही। लेकिन भाईजान ने ईद के मौके पर एक बार फिर गरीब लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया। ईद पर सलमान खान ने करीब 5000 परिवारों की मदद करने का फैसला किया।
भाई जान ने इस बार ईद के अवसर पर करीब 5000 परिवारों के घरों तक फूड किट्स भेजे हैं। ऐसा सलमान खान पहले भी कर चुके हैं। ईद के त्यौहार के मौके पर गरीब और जरूरतमंद लोग फ़ूड किड्स पाकर बेहद खुश हुए। और उन्होंने सलमान खान को दुआएं दी साथ ही लंबी उम्र की कामना भी की। हाल ही मैं सलमान खान के कुछ वीडियो सामने आए थे, जिनमें दिख रहा था कि सलमान खान अपने पनवेल फार्महाउस से ट्रैक्टर, बैलगाड़ी में फूड किट्स भरकर भेज रहे हैं। लॉकडाउन में सलमान खान की ओर से की जा रही इस मदद की लोग खूब तारीफ कर रहे है.
यह भी देखें…प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बना यह एक्टर, कार्य देख आप भी करेंगे सेल्यूट
हालांकि हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान द्वारा किए गए सराहनीय कार्य का दूसरों से ही पता चला। पॉलीटिशयन राहुल एन कनल ने ट्विटर पर सलमान खान की ओर से भेजी जा रही मदद की तस्वीरें शेयर की। इन तस्वीरों के साथ राहुल ने लिखा है, ‘ ईद के मौके पर इस तरीके से 5000 परिवारों तक पहुंचने और खुशियां बांटने के लिए सलमान भाई आपका शुक्रिया…